रामनगर:उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसके बाद बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. वहीं मानसून की पहली बारिश में ही नैनीताल जिले के रामनगर सांवल्दे नदी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं नदी के उफान पर आने से सांवल्दे पूर्वी गांव के समीप के तटबंध बह गए हैं और गांव को खतरा पैदा हो गया है. लोगों को कहना है कि हल्की बारिश में ही खौफ बन रहा है और उनकी रातों की नींद उड़ गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तटबंध बनाने की मांग की है.
रामनगर विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाली सांवल्दे पूर्वी क्षेत्र में नदी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तटबंध बहने से ग्रामीण खौफ में हैं. तटबंध लगभग 50 से ज्यादा घरों के लिए खतरा बन गया. नदी गांव की ओर कटाव कर रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. सांवल्दे पूर्वी के ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर कटाव करते हुए आबादी तक पहुंच गया.