ETV Bharat / state

काठगोदाम से महाकुंभ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें टाइम टेबल - MAHAKUMBH SPECIAL TRAIN

महाकुंभ 2025 के मद्देनजर रेलवे ने हल्द्वानी के काठगोदाम से प्रयागराज के झूसी तक जाने के लिए स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला किया है.

SPECIAL TRAINS FROM KATHGODAM TO PRAYAGRAJ
काठगोदाम से प्रयागराज के झूसी के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें (SOURCE: GETTY IMAGES)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2025, 7:18 AM IST

Updated : Jan 11, 2025, 8:21 AM IST

हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया है. इस महाकुंभ का हिस्सा बनने देश दुनिया से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में लोगों के आने जाने के लिए रेलवे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इज्जत नगर रेल मंडल ने ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया है. 12 जनवरी को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना होगी. रेल प्रशासन अब काठगोदाम से कुम्भ मेला के दौरान अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन कर रहा है. रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 05312/05311 काठगोदाम-झूसी-काठगोदाम कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन काठगोदाम से 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को और झूसी से 13 एवं 28 जनवरी, 02, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को 05 फेरों के लिये निम्नवत किया हैं.

यहां पढ़ें ट्रेन का टाइम टेबल: 05312 काठगोदाम-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को काठगोदाम से 13.50 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 14.07 बजे, लालकुआं से 14.50 बजे, किच्छा से 15.14 बजे, बहेड़ी से 15.32 बजे, भोजीपुरा से 17.00 बजे, पीलीभीत से 18.10 बजे, पूरनपुर से 19.14 बजे, मैलानी से 20.15 बजे, सीतापुर से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.30 बजे, बस्ती से 02.10 बजे, गोरखपुर से 04.55 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, भटनी से 06.22 बजे, मऊ से 07.45 बजे, वाराणसी सिटी से 10.05 बजे, वाराणसी से 10.20 बजे तथा बनारस से 10.35 बजे छूटकर झूसी 13.00 बजे पहुंचेगी.

SPECIAL TRAINS FROM KATHGODAM TO PRAYAGRAJ
ट्रेन का टाइम टेबल (SOURCE: ETV BHARAT)

वापसी यात्रा: 05311 झूसी-काठगोदाम कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 13 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को झूसी से 15.00 बजे प्रस्थान कर बनारस से 17.10 बजे, वाराणसी से 17.25 बजे, वाराणसी सिटी से 17.45 बजे, मऊ से 19.30 बजे, भटनी से 21.02 बजे, देवरिया सदर से 21.30 बजे, गोरखपुर से 22.50 बजे, बस्ती से 23.55 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.20 बजे, सीतापुर से 03.40 बजे, मैलानी से 06.30 बजे, पूरनपुर से 07.25 बजे, पीलीभीत से 08.45 बजे, भोजीपुरा से 10.30 बजे, बहेड़ी से 11.12 बजे, किच्छा से 11.32 बजे, लालकुआँ से 12.50 बजे तथा हल्द्वानी से 13.35 बजे छूटकर काठगोदाम 13.55 बजे पहुंचेगी.

हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया है. इस महाकुंभ का हिस्सा बनने देश दुनिया से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में लोगों के आने जाने के लिए रेलवे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इज्जत नगर रेल मंडल ने ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया है. 12 जनवरी को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना होगी. रेल प्रशासन अब काठगोदाम से कुम्भ मेला के दौरान अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन कर रहा है. रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 05312/05311 काठगोदाम-झूसी-काठगोदाम कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन काठगोदाम से 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को और झूसी से 13 एवं 28 जनवरी, 02, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को 05 फेरों के लिये निम्नवत किया हैं.

यहां पढ़ें ट्रेन का टाइम टेबल: 05312 काठगोदाम-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को काठगोदाम से 13.50 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 14.07 बजे, लालकुआं से 14.50 बजे, किच्छा से 15.14 बजे, बहेड़ी से 15.32 बजे, भोजीपुरा से 17.00 बजे, पीलीभीत से 18.10 बजे, पूरनपुर से 19.14 बजे, मैलानी से 20.15 बजे, सीतापुर से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.30 बजे, बस्ती से 02.10 बजे, गोरखपुर से 04.55 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, भटनी से 06.22 बजे, मऊ से 07.45 बजे, वाराणसी सिटी से 10.05 बजे, वाराणसी से 10.20 बजे तथा बनारस से 10.35 बजे छूटकर झूसी 13.00 बजे पहुंचेगी.

SPECIAL TRAINS FROM KATHGODAM TO PRAYAGRAJ
ट्रेन का टाइम टेबल (SOURCE: ETV BHARAT)

वापसी यात्रा: 05311 झूसी-काठगोदाम कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 13 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को झूसी से 15.00 बजे प्रस्थान कर बनारस से 17.10 बजे, वाराणसी से 17.25 बजे, वाराणसी सिटी से 17.45 बजे, मऊ से 19.30 बजे, भटनी से 21.02 बजे, देवरिया सदर से 21.30 बजे, गोरखपुर से 22.50 बजे, बस्ती से 23.55 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.20 बजे, सीतापुर से 03.40 बजे, मैलानी से 06.30 बजे, पूरनपुर से 07.25 बजे, पीलीभीत से 08.45 बजे, भोजीपुरा से 10.30 बजे, बहेड़ी से 11.12 बजे, किच्छा से 11.32 बजे, लालकुआँ से 12.50 बजे तथा हल्द्वानी से 13.35 बजे छूटकर काठगोदाम 13.55 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 14 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 16 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 में पहुंचना हुआ आसान, देहरादून से प्रयागराज के लिए बस की बुकिंग शुरू, जानिए कितना होगा किराया?

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 के लिए देहरादून से प्रयागराज स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू, जानें किराया और टाइम टेबल

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

Last Updated : Jan 11, 2025, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.