रुड़की: हरिद्वार के रूड़की में गोवंश चोरी कर ले जा रहा तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. दरअसल गोतस्कर, गोवंश चोरी कर ले जा रहा था. उसी दौरान पुलिस और तस्कर का आमना-सामना हो गया, पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, वहीं जवाबी फायरिंग में तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. तस्कर सिकरौढा निवासी बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक पिरान कलियर थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली कि कोटा माछरहेड़ी गांव से गोवंश की चोरी की जा रही है. तभी सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम ने गो तस्कर को घेरने का प्रयास किया तो वह रतमयू नदी के किनारे होते हुए भागने लगा. आरोपी ने भागते समय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग का जवाब दिया.
वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली जा लगी और वह नीचे गिर गया. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं तस्कर का नाम अनीस (25 वर्ष) पुत्र इरफान निवासी सिकरौढा थाना भगवानपुर बताया गया है. उधर सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ मंगलौर विवेक कुमार भी मौके पर पहुंचे और बदमाश के संबंध में जानकारी ली गई.
कलियर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई, जिसका नाम अनीस पुत्र इरफान है. और वो पूर्व में भगवानपुर मामले में भी वांछित चल रहा है. 7 मुकदमे उस पर पहले भी कायम थे. एक मुकदमे में वांछित चल रहा है. उसके द्वारा एक गोवंश को चोरी कर ले जाया जा रहा था. उसमें जो मुठभेड़ हुई है उसे रोकने में प्रयास में फायर किया गया है. पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. उसका इलाज चल रहा है-एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश के ऊपर करीब सात मुकदमे दर्ज हैं और एक मुकदमे में वह फरार था, एसएसपी ने ये भी बताया कि फिलहाल बदमाश का उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- यूपी से स्मैक की सप्लाई, कॉलेज स्टूडेंट टारगेट, ओएनजीसी संविदा कर्मचारी निकला तस्कर
ये भी पढ़ें- बरेली से किच्छा स्मैक की डिलीवरी करने आया तस्कर गिरफ्तार, लक्सर में 8 नशा तस्कर अरेस्ट
ये भी पढ़ें- उधम सिंह नगर में 4 नशा तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की पौने तीन किलो चरस बरामद