जयपुर: राज्य के पूर्वी हिस्से के साथ-साथ पश्चिम राजस्थान के कई भागों में सोमवार को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक वर्षा बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा में 20 सेंटीमीटर दर्ज की गई. इसके अलावा बांसवाड़ा के सल्लोपाट में 17 सेंटीमीटर, शेरगढ़ में 1 सेमी, डूंगरपुर के धंबोला में 14 सेमी, वेजा में 13 सेमी, बांसवाड़ा के अरथूना में 11 सेमी , सज्जनगढ़ और लोहारिया में 10-10 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अजमेर में पौने तीन इंच तो चित्तौड़गढ़ में दो इंच पानी बरसा. जयपुर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिली.
उदयपुर व जोधपुर संभाग में तेज बारिश की चेतावनी: राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में मानसून के मेघ मेहरबान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार अलवर और भरतपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कहीं कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है. मंगलवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर और जालोर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर और पाली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजसमंद में मौसम की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.
पढ़ें: अजमेर में आफत की बारिश, कई निचली बस्तियों में भरा पानी, दीवार गिरने से 1 घायल
हिण्डौनसिटी में फिर हुआ जलभराव : करौली जिले के हिंडौन सिटी में 16 दिन बाद फिर हुई बरसात के कारण जल भराव के हालात पैदा हो गये. अगस्त के पहले सप्ताह में हुई भारी बारिश के बाद शहर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. सोमवार रात में बारिश के बाद मंगलवार सुबह हिण्डौन के कटरा बाजार, कम्बलबाल गली और भायलापुरा सहित कई स्थानों पर पानी भर गया.