बीकानेर. बीकानेर में गुरुवार देर रात मानसून की झमाझम बारिश के बाद शहर के कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है. जिला कलेक्ट्रेट और रेलवे स्टेशन पर भी पानी भर गया. संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में कई जगह जल भराव जैसी स्थिति रही.
बीकानेर के निचले इलाके में सूरसागर झील की दीवार तेज बारिश के चलते टूट गई. इसके चलते सड़क से झील के बीच दो फीट का गैप आ गया. फिलहाल सूरसागर की दीवार टूटने के बाद पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए आवागमन के लिए रास्ता बंद करवा दिया है. निचले इलाकों में पानी भराव की स्थिति के कारण कांग्रेस पार्षद महेंद्र बड़गूजर मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने स्थानीय अधिकारी को पंप हाउस में बंद कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.