पटना: बिहार के 6 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. लखीसराय, सहरसा, मधेपुरा, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और गया में जोरदार बारिश और वज्रपात होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है. इन स्थानों पर अगलो दो से तीन घंटे में बारिश और ठनका गिरने की प्रबल संभावना है.
बिहार में बारिश का अलर्ट : बिहार मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए इन जिले के लोगों को सतर्क रहने को कहा है. रविवार 18 अगस्त को भारी बारिश की भी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. पूर्वी बिहार में बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं जबकि पश्चिम बिहार में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद में यलो अलर्ट जारी किया है.