राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा शहर में हुई मूसलाधार बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत - Heavy rain in Bhilwara - HEAVY RAIN IN BHILWARA

भीलवाड़ा जिले में एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ और मूसलाधार बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे.

Heavy rain in Bhilwara
भीलवाड़ा शहर में हुई मूसलाधार बारिश (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 5:13 PM IST

भीलवाड़ा:15 दिन बाद आज फिर से मानसून सक्रिय हुआ और शहर सहित मांडलगढ़ व बिजोलिया क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. पूर्व में हुई बारिश के कारण किसानों ने भी अपने खलियानों में खरीफ की फसलो की बुवाई कर दी थी. लेकिन 15 दिन के अन्तराल में बारिश नहीं होने के कारण आमजन गर्मी से परेशान थे. वहीं किसान अपनी फसल मुरझाने से मायूस थे. ऐसे में शनिवार को जिले में मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.

जून माह की समाप्ति के दौरान मानसून पूर्व की हुई बरसात से जिले के किसानों ने खरीफ की फसल के रूप में मूंग, उड़द, तिल, ग्वार, ज्वार, मक्का व सोयाबीन की फसल की बुवाई कर दी थी. लेकिन 15 दिन का अंतराल बीत जाने के बाद भी दोबारा मानसून सक्रिय नहीं हुआ और तेज धूप व उमस होने के कारण किसानों द्वारा बोई गई खरीब की फसलें भी मुरझाने लगी. आज में फिर से मानसून सक्रिय हुआ. इस दौरान जिले के मांडलगढ़, बिजोलिया सहित भीलवाड़ा शहर में मूसलाधार बारिश हुई.

पढ़ें:फिर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले हफ्ते इन जिलों में हो सकती है बारिश - WEATHER FORECAST

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कम हुई बारिश: पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जून व जुलाई माह के प्रथम पखवाड़े में जितनी बारिश हुई है, उसकी तुलना में इस वर्ष कम बारिश हुई. जहां पिछले वर्ष बिपरजॉय तूफान के कारण जिले में अच्छी बारिश हुई थी. जिसके कारण बांधों व तालाबों में भी पानी आया था. लेकिन इस बार अभी तक भीलवाड़ा जिले में मूसलाधार बारिश नहीं होने के कारण बांध, नदी व जलाशय पानी का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details