छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी सख्त चेतावनी - Heavy rain on Janmashtami in CG - HEAVY RAIN ON JANMASHTAMI IN CG

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जन्माष्टमी पर्व पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटे का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

HEAVY RAIN ON JANMASHTAMI IN CG
जन्माष्टमी पर भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2024, 7:54 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर्व पर भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच लोगों को घरों में रहकर ही पर्व मनाने की अपील की गई है.

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:दरअसल, शनिवार को मौसम विभाग ने फिर एक बार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ऑरेंज और येलो अलर्ट में बस्तर संभाग के बीजापुर से लेकर सरगुजा, बिलासपुर संभाग के साथ ही दुर्ग संभाग के कई जिले शामिल हैं. फिलहाल रायपुर में शनिवार को हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की धूप, उमस और गर्मी का माहौल बना रहेगा.

इन जिलों में 24 घंटे का आरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली और बीजापुर जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. साथ ही भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में 24 घंटे का येलो अलर्ट:मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, रायगढ़, कोरबा, कवर्धा, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी, सुकमा और कांकेर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में दर्ज तापमान: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में उमस के साथ गर्मी भी लोगों ने महसूस किया है. एक नजर राज्य के अन्य जिलों के तापमान पर.

  • छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सर्वाधिक तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस जांजगीर चांपा में दर्ज किया गया.
  • सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया.
  • रायपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्रीसेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया.
  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.02 डिग्री दर्ज किया गया.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रक्षाबंधन पर होगी झमाझम बारिश, छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी - Big news for sisters
जन्माष्टमी से पहले भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी - Rain Alert
छत्तीसगढ़ के 6 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, जानिए प्रदेश का मानसून मीटर कहां पहुंचा ? - Chhattisgarh imd Forecast

ABOUT THE AUTHOR

...view details