छत्तीसगढ़ के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 24-48 घंटे तक होगी अति वर्षा, घर से बाहर न निकलें - HEAVY RAIN ALERT IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में 24-48 घंटे भारी बारिश को लेकर येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस बीच रायपुर सहित पूरे प्रदेश में कई जगह हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई क्षेत्रों में यातायात भी प्रभावित है. 2 अगस्त की शाम को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. यहां तक कि बारिश की वजह से रायपुर से बस्तर तक कई बस्तियों में पानी भर गया. जगदलपुर में मंगलवार को बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया. सड़कों पर जल सैलाब की स्थिति पैदा हो गई.
कई जिलों में अलर्ट जारी:मौसम विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में 24 से 48 घंटे का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जारी किए गए रेड अलर्ट में बस्तर संभाग का बीजापुर जिला शामिल है. यहां एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
24 घंटे के लिए रेड अलर्ट:बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. भारी बारिश होने पर इंद्रावती और गोदावरी नदी की घाटियों में बाढ़ देखने को मिल सकता है. 24 घंटे तक यहां मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी:कोरबा, बालोद, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनंदगांव, मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 24 घंटे तक इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
24 घंटे का येलो अलर्ट:सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, दुर्ग, बस्तर और सुकमा में दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 24 घंटे तक इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
48 घंटे के लिए येलो अलर्ट:कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली और कोरबा जिले के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 48 घंटे तक मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश के दौरान होने वाली समस्याएं: भारी बारिश से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए अगर जरूरी न हो तो बारिश में घर से बाहर न निकलें
अस्थाई जल भराव के कारण नेशनल हाईवे-63 के कुछ हिस्से बंद हो सकते हैं.
नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो सकता है.
महादेव घाट के किनारे नम मिट्टी और भूस्खलन के कारण पेड़ गिर सकते हैं.
कच्चे घरों को नुकसान हो सकता है.
भारी बारिश में अगर परेशानी हो तो राहत शिविरों में जाएं.
बारिश के दौरान उबला हुआ पानी पीएं, नहीं तो बीमारी का खतरा बन सकता है
जलजमाव वाले जगहों पर न जाए.
बाढ़ वाले इलाकों में गाड़ी ना चलाएं.
अलर्ट वापस जब तक नहीं लिया जाता, तब तक झरनों में जाने से बचें.
सड़कों पर निचले इलाकों में जल जमाव के कारण अंडरब्रिज बंद हो सकते हैं.
भारी वर्षा के कारण विजिबिलिटी में कमी हो सकती है.
सड़कों पर जल जमाव होने से यात्रा का समय बढ़ सकता है.