रायपुर:छत्तीसगढ़ में सावन आते ही बारिश की झड़ी लगी हुई है. कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति है. निचले इलाके जलमग्न है. कई जगहों का संपर्क टूटा हुआ है. रायपुर मौसम केंद्र ने 6 अगस्त के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश और आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
भारी बारिश का येलो अलर्ट इन जिलों में: रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक कोरबा, सूरजपुर, जांजगीर चांपा में भारी बारिश की संभावना है. बलौदाबाजार, बेमेतरा, नारायणपुर और सुकमा में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भारी बारिश के साथ गरज चमक और बिजली गिरने का भी अलर्ट है.