बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी बस और हाइवा में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन गड्डे में गिरी, 12 लोग घायल - Road accident in Darbhanga - ROAD ACCIDENT IN DARBHANGA

Darbhanga Road Accident: दरभंगा में तेज रफ्तार सरकारी बस और हाइवा से में सीधे भिंडत हो गई. हादसे में 12 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.वहीं हादसे के बाद बस और हाइवा दोनों गाड़ी सड़क के नीचे गड्डे में चली गई.

दरभंगा में सड़क हादसा
दरभंगा में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 10:29 PM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे. आज सोमवार कोएक हादसा फिर सामने आया है. जहां एनएच 27 पर शोभन चौक के पास सरकारी बस और हाइवा की टक्कर हो गई. जिसमें दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद बस और हाइवा दोनों गाड़ी सड़क के नीचे गड्डे में चली गई.जिसके बाद स्थानीय और राहगीरों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया.

दरभंगा में सरकारी बस और हाइवा में टक्कर:दरअसल, बिहार राज्यपथ परिवहन निगम की बस सोमवार को पटना से दरभंगा की ओर आ रही थी. शोभन चौक पर अनियंत्रित होकर हाइवा से टकरा गई. जिसके बाद दोनों गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. जिसके बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्री को निकलते हुए इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

"सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंचकर बस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना प्राप्त नहीं हुआ है. हादसे के बाद दोनों गाड़ी के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए है. हादसे की वजह की जांच की जा रही है."-वीरेंद्र चौधरी, सिमरी थानाध्यक्ष

हादसे में 12 लोग घायल: वहीं बस हादसे में घायल हुए संदीप पाटिल ने बताया की वे पटना से झंझारपुर जा रहे थे. उसी क्रम में यह हादसा शोभन के पास हुई है. उन्होंने बस ड्राइवर की गलती बताते हुए कहा की इससे पहले भी चालक ने गाड़ी चलाने में लापरवाही की और 2 से 3 जगह दुर्घटना होने से बच गया, लेकिन शोभन में एक बार फिर लापरवाही की और ओवरटेक करने के चक्कर मे टक्कर मार दी. जिसमे हमलोग घायल हो गए. हादसे के बाद मदद की जगह बस चालक हमलोगों को छोड़कर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details