सीतापुर :महमूदाबाद एसडीएम कोर्ट में अधिवक्ताओं की एसडीएम से तीखी नोकझोंक हो गई. काफी शोरशराबा देख एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने किसी तरह हंगामे को शांत कराया. इसके बाद अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन सभागार में बैठक कर एसडीएम न्यायालय के बहिष्कार का ऐलान कर दिया.
बीती 4 मई को बार एसोसिएशन में एक बैठक कर अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया था. साथ ही एसडीएम शिखा शुक्ल पर तानाशाही के आरोप लगाए थे. अधिवक्ताओं का आरोप है कि बुधवार दोपहर एसडीएम बिना वादकारों और अपत्तिकर्ताओं की सुनवाई कर रहीं थीं. आरोप है कि विरोध किया गया तो एसडीएम ने बदसलूकी की. इसके बाद एसडीएम और वकीलों में तीखी तकरार होने लगी. हंगामे के बीच एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वकीलों को समझाया और किसी तरह मामला शांत कराया. बाद में नाराज वकीलों ने बार एसोसिएशन सभागार में बैठक कर बहिष्कार का ऐलान एसडीएम के स्थानांतरण होने तक कर दिया.