राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कुछ जगह बूंदाबांदी के आसार, 7 से 10 मई तक हीट वेव की चेतावनी - MAUSAM UPDATE

प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर होने वाले बदलाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. खास तौर पर पश्चिमी राजस्थान में तेज रफ्तार हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है.

7 से 10 मई तक हीट वेव की चेतावनी
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 9:54 AM IST

जयपुर.प्रदेश से होकर गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने सीकर, चूरू और झुंझुनू जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन इन क्षेत्रों में तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा. वहीं शुक्रवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 42 डिग्री से आसपास पहुंच गया. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई गई है.

7 से 10 मई तक हीट वेव की चेतावनी : मौसम विभाग ने प्रदेश में 7 से लेकर 10 मई के बीच राज्य में हीट वेव की चेतावनी दी है. इस दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं- कहीं लू चलने की प्रबल संभावना है. हालांकि आने वाले हफ्ते में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.

पढ़ें: प्रदेश में आज चढ़ा 4 डिग्री तक पारा, 42 डिग्री सेल्सियस के पार गया जैसलमेर - Temperature In Rajasthan

फिलहाल तापमान सामान्य के आसपास : राजस्थान में गर्मी के असर को लेकर जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य है, यहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस और उससे कम है. आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा. पश्चिमी राजस्थान में 6 और 7 मई को अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजस्थान में 7 से 10 मई तक गर्मी के बढ़ने की आशंका है. आज से प्रदेश के विभिन्न जिलों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ जगहों पर मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details