ETV Bharat / state

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: जैसलमेर में शुरू हुआ योजना के तहत पंजीकरण का काम, काम में तेजी लाने के निर्देश - PM Surya Ghar Free Electricity - PM SURYA GHAR FREE ELECTRICITY

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर जैसलमेर में काम शुरू हो गया है. योजना के तहत उपभोक्ताओं का पंजीकरण तेजी से करने के लिए डिस्कॉम अभियंताओं को निर्देश और लक्ष्य दिए गए हैं.

PM Surya Ghar Free Electricity
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Photo ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 4:19 PM IST

जैसलमेर: केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का जिले में क्रियान्वयन शुरू हो गया है.योजना के तहत पंजीकरण एवं सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. डिस्कॉम अधिकारियों को उपखंडवार लक्ष्य दिए गए हैं ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को मिले.

अधीक्षण अभियंता यूआर गोदारा ने बताया कि फील्ड अधिकारियों को योजना के वृहद प्रचार प्रसार करने एवं उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक कर जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी अधिशाषी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं एवं सहायक राजस्व अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही तकनीकी कर्मचारियों को भी उपभोक्ताओं को योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Video ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें: सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार और हुडको के बीच एमओयू, सीएम बोले-अक्षय ऊर्जा राजस्थान के लिए वरदान

सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर मिलेगा अनुदान: उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को 1 से 2 किलोवॉट तक का सौर ऊर्जा संयत्र लगाने पर 30-60 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा. साथ ही 3 किलोवॉट एवं उससे अधिक के सोलर कनेक्शन पर केंद्र सरकार की ओर से 78 हजार रुपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले इच्छुक विद्युत उपभोक्ता www.pmsuryaghar.gov. in अथवा पीएम सूर्य घर एप्लीकेशन पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं या नजदीकी डिस्कॉम कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

जैसलमेर: केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का जिले में क्रियान्वयन शुरू हो गया है.योजना के तहत पंजीकरण एवं सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. डिस्कॉम अधिकारियों को उपखंडवार लक्ष्य दिए गए हैं ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को मिले.

अधीक्षण अभियंता यूआर गोदारा ने बताया कि फील्ड अधिकारियों को योजना के वृहद प्रचार प्रसार करने एवं उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक कर जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी अधिशाषी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं एवं सहायक राजस्व अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही तकनीकी कर्मचारियों को भी उपभोक्ताओं को योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Video ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें: सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार और हुडको के बीच एमओयू, सीएम बोले-अक्षय ऊर्जा राजस्थान के लिए वरदान

सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर मिलेगा अनुदान: उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को 1 से 2 किलोवॉट तक का सौर ऊर्जा संयत्र लगाने पर 30-60 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा. साथ ही 3 किलोवॉट एवं उससे अधिक के सोलर कनेक्शन पर केंद्र सरकार की ओर से 78 हजार रुपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले इच्छुक विद्युत उपभोक्ता www.pmsuryaghar.gov. in अथवा पीएम सूर्य घर एप्लीकेशन पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं या नजदीकी डिस्कॉम कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.