ETV Bharat / state

पुष्कर में चार माह बाद खुला इजरायलियों का धार्मिक स्थल बेदखबाद, 2 अक्टूबर को मनाएंगे नववर्ष - Israeli Religious Place Opened

चार माह से पुष्कर में बंद पड़ा इजरायली बेदखबाद हाउस खुल गया है. यहां अब इजरायली पर्यटक आ जा सकते हैं. इस हाउस में 2 अक्टूबर को इजरायल देश का सबसे बड़ा त्यौहार नववर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा. इन दिनों हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है. इसे देखते हुए भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है.

Israeli Religious Place Opened
पुष्कर में चार माह बाद खुला इजरायलियों का धार्मिक स्थल बेदखबाद (Photo ETV Bharat Pushkar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 6:28 PM IST

पुष्कर (अजमेर): तीर्थराज पुष्कर में चार माह से बंद इजरायली पर्यटकों का धार्मिक स्थल बेदखबाद हाउस 23 सितंबर को खोल दिया गया है. यहां इजरायली धर्मगुरू शिमशो गोडस्टिन अपने परिवार के साथ पहुंचेंगे. इसके साथ पुष्कर में इजरायली पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी. बेदखबाद की सुरक्षा के लिए हथियारबंद पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

बेदखबाद हाउस के मैनेजर हनुमान प्रसाद बाकोलिया ने बताया कि गर्मियों में इजरायली पर्यटकों की आवक बंद हो जाने के कारण हर वर्ष बेदखबाद को 4 माह के लिए बंद कर दिया जाता है. विगत 2 मई 2023 को बेदखबाद को बंद किया गया था. साथ ही इजरायली धर्मगुरु और उनका परिवार भी वापस इजरायल लौट गया था. बाकोलिया ने बताया कि आज 23 सितंबर को बेदखबाद हाउस खोला गया है. यहां इजरायली पर्यटक सामूहिक रूप से धार्मिक अनुष्ठान और भोजन करते हैं. इसमें केवल इजरायली पर्यटक ही आते जाते है.

पुष्कर में चार माह बाद खुला इजरायलियों का धार्मिक स्थल बेदखबाद. (Video ETV Bharat Pushkar)

पढ़ें: इजराइल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए वीएचपी ने पुष्कर सरोवर पर किया यज्ञ

मनाया जाएगा रोशेसनाथ पर्व: उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को इजरायल देश का सबसे बड़ा त्यौहार रोशेसनाथ ( नववर्ष ) धूमधाम से मनाया जाएगा. इस उत्सव में बड़ी संख्या में इजरायली पर्यटकों के पुष्कर आने की संभावना है. उत्सव की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. सामूहिक धार्मिक पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक भोज आदि की व्यवस्था की जा रही है.

सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट: बेदखबाद इजरायलियों का धार्मिक स्थल है. सुरक्षा के लिहाज से यह काफी संवेदनशील है. इन दिनों हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है. इसे देखते हुए भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. बता दें कि मुस्लिम कट्टरपंथी आतंकी संगठनों के निशाने पर इजरायली और उनके धार्मिक स्थल हमेशा से रहे हैं. मुंबई हमले में भी इजरायलियों के ठिकाने को निशाना बनाया गया था. दरअसल मुंबई हमले से पहले लश्कर ए तैयबा का आतंकी डेविड कोलमैन हेडली पुष्कर काफी समय तक रहा था.

पुष्कर (अजमेर): तीर्थराज पुष्कर में चार माह से बंद इजरायली पर्यटकों का धार्मिक स्थल बेदखबाद हाउस 23 सितंबर को खोल दिया गया है. यहां इजरायली धर्मगुरू शिमशो गोडस्टिन अपने परिवार के साथ पहुंचेंगे. इसके साथ पुष्कर में इजरायली पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी. बेदखबाद की सुरक्षा के लिए हथियारबंद पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

बेदखबाद हाउस के मैनेजर हनुमान प्रसाद बाकोलिया ने बताया कि गर्मियों में इजरायली पर्यटकों की आवक बंद हो जाने के कारण हर वर्ष बेदखबाद को 4 माह के लिए बंद कर दिया जाता है. विगत 2 मई 2023 को बेदखबाद को बंद किया गया था. साथ ही इजरायली धर्मगुरु और उनका परिवार भी वापस इजरायल लौट गया था. बाकोलिया ने बताया कि आज 23 सितंबर को बेदखबाद हाउस खोला गया है. यहां इजरायली पर्यटक सामूहिक रूप से धार्मिक अनुष्ठान और भोजन करते हैं. इसमें केवल इजरायली पर्यटक ही आते जाते है.

पुष्कर में चार माह बाद खुला इजरायलियों का धार्मिक स्थल बेदखबाद. (Video ETV Bharat Pushkar)

पढ़ें: इजराइल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए वीएचपी ने पुष्कर सरोवर पर किया यज्ञ

मनाया जाएगा रोशेसनाथ पर्व: उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को इजरायल देश का सबसे बड़ा त्यौहार रोशेसनाथ ( नववर्ष ) धूमधाम से मनाया जाएगा. इस उत्सव में बड़ी संख्या में इजरायली पर्यटकों के पुष्कर आने की संभावना है. उत्सव की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. सामूहिक धार्मिक पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक भोज आदि की व्यवस्था की जा रही है.

सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट: बेदखबाद इजरायलियों का धार्मिक स्थल है. सुरक्षा के लिहाज से यह काफी संवेदनशील है. इन दिनों हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है. इसे देखते हुए भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. बता दें कि मुस्लिम कट्टरपंथी आतंकी संगठनों के निशाने पर इजरायली और उनके धार्मिक स्थल हमेशा से रहे हैं. मुंबई हमले में भी इजरायलियों के ठिकाने को निशाना बनाया गया था. दरअसल मुंबई हमले से पहले लश्कर ए तैयबा का आतंकी डेविड कोलमैन हेडली पुष्कर काफी समय तक रहा था.

Last Updated : Sep 23, 2024, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.