चंडीगढ़: गर्मी और उमस के बीच हरियाणा में बारिश का सिलसिला जारी है. फिलहाल हरियाणा में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके चलते गर्मी और उमस (Heat And Humidity In Haryana) की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल हरियाणा में बादल छाए रहेंगे. कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. बारिश के साथ आंधी और तूफान की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है.
बीते 5 सालों के मुकाबले इस बार कम हुई बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक इस बार जुलाई महीने में हरियाणा में 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है. सूबे में 2018 में 549 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में 97.9 एमएम ही बारिश रिकॉर्ड की गई. बीते 5 साल के मुकाबले इस साल बारिश का आंकड़ा काफी कम है.
हरियाणा मानसून अपडेट: चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पॉल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस बार मानसून (Haryana Monsoon Update) काफी कमजोर है. मानसून की सक्रियता के बावजूद सूबे में बारिश नहीं हो रही है. इसका मुख्य कारण हिमालय से मैदानी इलाकों में पहुंचने वाली हवाओं का कमजोर होना है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली हवाओं का असर भी कम रहा है. जिससे मानसून की प्रभावशीलता पर असर पड़ा है.
हरियाणा में बारिश की स्थिति: सुरिंदर पॉल के मुताबिक हिमालय से आने वाली वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का भी इस साल सक्रिय ना होना बारिश (Rain In Haryana) की कमी का एक मुख्य कारण है. मौसम विभाग की ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल हरियाणा में बारिश की ज्यादा संभावनाएं नहीं है.