नई दिल्ली: दिल्ली का राऊज एवेन्यू कोर्ट आज दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ईडी की ओर से दाखिल पूरक चार्जशीट पर सुनवाई करेगा. स्पेशल जज विशाल गोगने इस मामले की सुनवाई करेंगे.
अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पूरक चार्जशीट पर सुनवाई : ईडी ने 29 अक्टूबर को इस मामले में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी ने पूरक चार्जशीट पर अमानतुल्लाह खान के अलावा एक महिला मरियम सिद्दीकी को आरोपी बनाया है. ईडी ने 110 पन्नों की पूरक चार्जशीट दाखिल किया है. ईडी ने आरोपी मरियम सिद्दीकी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. कोर्ट अमानतुल्लाह खान की जमानत याचिका पर 7 नवंबर को सुनवाई करेगा.
ईडी ने 2 सितंबर को अमानतुल्लाह खान को किया था गिरफ्तार :कोर्ट ने 21 अक्टूबर को अमानतुल्लाह खान की जमानत याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया था. कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया था कि वो इस मामले के आरोपी जीशान हैदर और कौसर इमाम को दस्तावेजों की सूची उपलब्ध कराएं. ईडी ने 2 सितंबर को अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था. ईडी के मुताबिक दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में गड़बड़ियों में अमानतुल्लाह खान ही मुख्य आरोपी है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी सही- ईडी