प्रयागराज:वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाना का एएसआई से सर्वे कराने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले में दो दिसंबर को सुनवाई होगी. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ कर रही है. याची रेखा सिंह ने सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की है.
याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाना क्षेत्र की एएसआई से सर्वे कराने की मांग की गई है. हिंदू पक्ष के वकील सौरभ तिवारी का कहना है कि वजूखाना का एएसआई सर्वे होने से ही विवादित स्थल के धार्मिक चरित्र का निर्धारण सुनिश्चित होगा. वहीं मुस्लिम पक्ष की सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थित बनाए रखने के आदेश का हवाला दे रहा है. इसलिए एएसआई सर्वे नहीं किया जा सकता. ऐसे में यह वाद सुनने योग्य नहीं है.
सपा विधायक की पत्नी सीमा बेग की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली, नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या का है मामला
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुरुवार को सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई (Hearing on anticipatory bail of SP MLA's wife Seema Baig) टल गई है. कोर्ट ने चार दिसंबर की तिथि नियत की है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति समित गोपाल की पीठ में होनी थी. भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के घर में 9 सितंबर 2024 को नाबालिग नौकरानी मृत पाई गई थी.
14 सितंबर 2024 को भदोही थाने में विधायक, उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. विधायक प्रयागराज के नैनी जेल में व बेटा वाराणसी जेल में बंद हैं. वहीं, उनकी पत्नी सीमा बेग अबतक फरार है. सीमा बेग ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है.
ये भी पढ़ें-बिहार के सांसद पप्पू यादव गाजीपुर कोर्ट में हुए पेश, 31 साल पुराने इस मामले में जारी हुआ था NBW