पटना:बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी राजनीति रूप से बेरोजगार हैं. राजनीतिक रोजगार के तौर पर नेता प्रतिपक्ष रोजगार खोजने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं.
'तेजस्वी यादव राजनीतिक बेरोजगार हैं':स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि तेजस्वी यादव बोल रहे है कि जब उनकी सरकार बनेगी तो बिहार मैया बहिन मान योजना के तहत बिहार के महिलाओं को प्रति महीने ₹2500 देने का वह काम करेंगे. उन्होंने कहा है कि जिस पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी महिलाओं को अपमान करते हैं. महिलाओं को कितना भी वह प्रलोभन दे दे बिहार की माता बहन लालू यादव के द्वारा कहे गए एक-एक शब्द को याद रखा है.
महिलाएं एनडीए के साथ:मंगल पांडे ने कहा कि बिहार की माता बहन कभी भी महागठबंधन की उम्मीदवार को वोट नहीं करने का काम करेगी. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए जो कुछ किया है वह बिहार की महिलाएं जानती है. इसीलिए अगले विधानसभा चुनाव में महिलाएं भी एनडीए का साथ देने का काम करेगी.
"आज से कुछ दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव ने बिहार के महिलाओं के लिए क्या कुछ कहा था. सभी को याद है और वह चाहते हैं कि महिलाओं को प्रलोभन देकर उनका वोट वह ले ले ऐसा नहीं हो सकता है. बिहार की महिला उनके परिवार और उनकी पार्टी के बारे में सब कुछ जानती है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री