ETV Bharat / state

गाली देने से मना किया तो मार दी गोली, घर के पास गाड़ी लगाने से नाराज था पड़ोसी - FIRING IN CHAPRA

छपरा में गाड़ी खड़ी करने विवाद में पड़ोसी ने युवक को गोली मार दी. पीएमसीएच रेफर कर दिया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

Firing in Chapra
छपरा में गोलीबारी. (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2024, 9:36 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र स्थित हकमा गांव में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचना हकमा गांव निवासी मुकेश राम के रूप में की गयी. सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है घटनाः जख्मी युवक के परिजनों में बताया कि उनके रिश्तेदार आये थे. घर के समीप परती जमीन पर उनकी गाड़ी लगायी गयी थी. जिसको लेकर पड़ोस के राकेश कुमार सिंह ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. गाली देने से मना किया गया तो उसने कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जख्मी का एक्स-रे कराया तो पाया गया कि गोली उसके सीने के बाएं साइड में फंसी हुई है. बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Firing in Chapra
अस्पताल में इलाजरत युवक. (ETV Bharat)

पुलिस कर रही जांचः गोली लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गयी. गोली मारने की सूचना मिलते के साथ ही गड़खा थाना अध्यक्ष शशि रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. गोली मारने के राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस फायरिंग किए जाने वाले हथियार की खोजबीन में लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव होने की सूचना है. पुलिस गांव की स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

"हकमा गांव में गोली मारने की सूचना मिली थी. पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले बदमाश गड़खा थाना क्षेत्र के हकमा गांव निवासी राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया."- शशि रंजन, गड़खा थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः पति को गोली मारने आए बदमाशों से भिड़ी पत्नी, बचा ली जान, पेट में फंसा 'कारतूस'

छपरा (सारण): बिहार के सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र स्थित हकमा गांव में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचना हकमा गांव निवासी मुकेश राम के रूप में की गयी. सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है घटनाः जख्मी युवक के परिजनों में बताया कि उनके रिश्तेदार आये थे. घर के समीप परती जमीन पर उनकी गाड़ी लगायी गयी थी. जिसको लेकर पड़ोस के राकेश कुमार सिंह ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. गाली देने से मना किया गया तो उसने कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जख्मी का एक्स-रे कराया तो पाया गया कि गोली उसके सीने के बाएं साइड में फंसी हुई है. बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Firing in Chapra
अस्पताल में इलाजरत युवक. (ETV Bharat)

पुलिस कर रही जांचः गोली लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गयी. गोली मारने की सूचना मिलते के साथ ही गड़खा थाना अध्यक्ष शशि रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. गोली मारने के राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस फायरिंग किए जाने वाले हथियार की खोजबीन में लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव होने की सूचना है. पुलिस गांव की स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

"हकमा गांव में गोली मारने की सूचना मिली थी. पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले बदमाश गड़खा थाना क्षेत्र के हकमा गांव निवासी राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया."- शशि रंजन, गड़खा थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः पति को गोली मारने आए बदमाशों से भिड़ी पत्नी, बचा ली जान, पेट में फंसा 'कारतूस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.