देहरादूनः त्योहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाने जा रहा है. इसके लिए विभागीय स्तर पर टीमें गठित की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक की.
बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा उपायुक्त के नेतृत्व में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मिलावटखोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाए. साथ ही अगले 10 दिनों तक सभी जिलों में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाए. इसके लिए टीम गठित कर अधिक से अधिक सैंपलिंग करने को कहा गया है, ताकि बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थों को पहुंचने से रोका जा सके.
मंत्री रावत ने कहा कि इस अभियान के तहत खासकर देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले पर विशेष फोकस किया जाए. जिसकी मॉनिटरिंग हर दिन निदेशालय स्तर पर की जाए. विभागीय मंत्री ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में नकली खाद्य पदार्थों और दुग्ध उत्पादों की सप्लाई को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाकर नकली उत्पादों को नष्ट किया जाए.