अलवर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को अलवर शहर के भटियारा वाली गली में नमकीन बनाने वाली फर्म पर कार्रवाई कर नमकीन उत्पादन पर मार्का, मैन्यूफेक्चरिंग, एक्सपायरी डेट नहीं लिखी पाए जाने पर गोदाम को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्म के गोदाम से 200 किलो बिना पैक और 100 किलो पैक नमकीन भी जब्त कर ली है. नमकीन का सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा.
वहां से सैंपल की रिपोर्ट मिलने पर फर्म के खिलाफ लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. नमकीन बनाने वाली फर्म के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी, इस पर विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि विभाग को सूचना मिली कि शहर की भटियारों वाली गली में एक नमकीन फैक्ट्री बिना मार्का और बिना लेबल के बेची जा रही है. नमकीन निर्माता ने पैकिंग पर मैन्युफैक्चरिंग डेट व एक्सपायरी डेट भी नहीं डाली है.