राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिलावट की आशंका पर 692 लीटर घी सीज - health department in action - HEALTH DEPARTMENT IN ACTION

श्रीगंगानगर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 700 लीटर देशी घी को सीज किया है और मौके से सैंपल लिए हैं.

692 लीटर घी सीज
692 लीटर घी सीज (फोटो ईटीवी भारत श्रीगंगानगर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 8:37 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले में चल रहे 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वृद्ध आश्रम मार्ग पर स्थित एक संस्थान पर दबिश दी. जिला कलेक्टर लोकबंधु के निर्देशों पर हुई इस कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब 700 लीटर देशी घी सीज किया एवं मौके से दो सैंपल लिए.

सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि वृद्ध आश्रम मार्ग स्थित श्री साईं फूड्स पर मिलावटी घी बेचा जा रहा है. जिस पर टीम ने मौके पर जाकर संस्थान का निरीक्षण किया और मिलावट की आंशका पर गौमैत्री एवं मिल्कियो ब्रांड गाय का देशी घी के दो सैंपल लिए. वहीं मौके पर मिला 692 लीटर घी सीज कर दिया. संस्थान मालिक को घी न बेचने के लिए पाबंद किया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला व एफएसओ हेतराम खुड़िया मौजूद रहे. मौके से लिए गए सैंपल को तत्काल लैब में भिजवाए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: मिलावट के खिलाफ प्रदेश में कई जगह कार्रवाई, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में भारी मात्रा में दो नामी ब्रांडों के मसाले सीज

पहले भी किया था हजारों लीटर रिफाइंड सीज :उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व विभाग ने प्लॉट नंबर 12, औद्योगिक क्षेत्र, अग्रसेन नगर में स्थित डीएम एंड संस पर दबिश देकर रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल 8000 किलो एवं रिफाइंड पामोलिन 7518 किलो को सीज किया था. इसी तरह 9 मई को रिको एरिया में मिलावट की आशंका के चलते 2750 लीटर वनस्पति एवं 2160 लीटर मिल्क बाइट ब्रांड का देशी घी को सीज किया था.

आमजन बनें जागरूक, करें शिकायत : सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने आमजन से अपील है कि जहां भी अशुद्ध, मिलावटी व अवधि पार खाद्य सामग्री बेचने की आशंका हो, उसकी शिकायत अवश्य करें, आगामी दिनों में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि आमजन 9462819999 पर वाट्सएप मैसेज या 181 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं . यदि शिकायत की पुष्टि होती है और इस दौरान लिया गया सैंपल अनसेफ मिलता है तो सूचना दाता को 51000 रूपए की इनामी राशि दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details