रायपुर: अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में मारपीट की घटना घटी है. पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार की है. आरोप है कि प्रधानपाठक ने महिला विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मारपीट की. सरकार काम में बाधा डालने का भी काम किया. पूरी घटना दफ्तर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. अभनपुर पुलिस ने शिकायत के बाद FIR दर्ज कर आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है. प्रधान पाठक के खिलाफ बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है.
विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मारपीट:अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर को प्रधान पाठक राजन बघेल शासकीय काम से अभनपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में गए थे. कुछ देर के बाद प्रधान पाठक ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू के साथ धक्का मुक्की करने के साथ ही उनसे मारपीट भी की. मामला थाने में दर्ज हुआ है. मंगलवार को आरोपी प्रधान पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दफ्तर में मारपीट (ETV Bharat)
थाने में दर्ज हुई शिकायत के बाद आरोपी प्रधान पाठक राजन बघेल को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.:सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, थाना प्रभारी, अभनपुर
BEO ने दर्ज कराई अभनपुर थाने में FIR: इस मामले की शिकायत अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने थाने में दर्ज कराया है. आरोपी प्रधान पाठक ग्राम परसदा के पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ है. आरोपी अपने CR में श्रेणी की मार्किंग के लिए आया हुआ था. इसके बाद कार्यालय के बाबू ने कार्रवाई के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी के सामने पेश किया.
प्रधान पाठक बना रहा था दबाव: आरोप है कि राजन बघेल को CR में "ख" दे दिया गया था और इसे सुधार कर "क" करने के लिए प्रधान पाठक ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर दबाव बना रहा था. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी की गला दबाने की कोशिश की. इसके साथ ही धक्का दिया तो वह टेबल पर गिर गई थी. प्रधान पाठक ने महिला विकासखंड शिक्षा अधिकारी से गाली गलौज भी की है. पूरी घटना की जांच अब पुलिस कर रही है.