जींद:हरियाणा के जिला जींद में बुजुर्ग दंपत्ति के साथ एचडीएफसी बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर समेत 14 लोगों ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए 9 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. सिविल लाइन पुलिस थाना ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
धोखाधड़ी की शुरुआत कैसे हुई?: अर्बन एस्टेट निवासी बुजुर्ग राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके मकान पर सलोनी गोयल अपने परिवार के साथ काफी समय से रह रही है. साल 2021 में एचडीएफसी बैंक में उनके दो खाते खुलवाए हुए थे. जिस पर कृषि लोन भी करवाया गया. बैंक द्वारा सलोनी गोयल को उनका रिलेशनशिप मैनेजर बनाया था. इसके चलते सलोनी के पास उनके बैंक खाता की पासबुक, चेक बुक, एफडी प्रमाण पत्र रखे हुए थे.
9 करोड़ की धोखाधड़ी: कुछ दिन पहले बैंक कर्मी उनके पास आए और कृषि लोन की किस्त बकाया होने की बात कही. जब उन्होंने अपने खाते की जांच की तो सामने आया कि उनके साथ 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. आरोप है कि सलोनी ने अपने परिवार के सदस्यों तथा बैंक कर्मियों के साथ मिलीभगत कर कृषि लोन की राशि अपने परिवार के सदस्यों के खाते में ट्रांसफर कर ली.