चंडीगढ़: हरियाणा में क्रिसमस पर्व लोग बारिश के बीच मना रहे हैं. प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच सुबह-शाम कोहरा देखने को मिल रहा है. बारिश और बफीर्ली हवाओं के कारण पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच मंगलवार रात से बारिश फिर से शुरू हो गई है. कई शहरों में बारिश के कारण ठंड और भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना जताई है. साथ ही कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, प्रदेश के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बेहद खराब दर्ज किया गया है.
शीतलहर और कोहरे का अलर्ट: आईएमडी चंडीगढ़ ने प्रदेश के 16 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 48 घंटे तक बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कई शहरों में शीतलहर के साथ ओले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़,पानीपत, सिरसा फरीदाबाद और सोनीपत में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. बात अगर पिछले दो दिनों से हुई बारिश की करें तो प्रदेश में औसतन 1.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. 1 से 24 दिसंबर तक 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 44 फीसद कम है. बात अगर तापमान की करें तो मंगलवार को यमुनानगर में सबसे अधिक तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, हिसार में सबसे कम 7.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 24-12-2024 pic.twitter.com/hImCKo31Sk
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 24, 2024
27-28 दिसंबर को बारिश की संभावना: मौसम वैज्ञानिक की मानें तो प्रदेश में 25-26 दिसंबर को मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. हल्की गति से उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. जिससे रात के तापमान में गिरावट आएगी. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 26 दिसंबर की रात से हवाओं के रुख में बदलाव आएगा. इससे उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा. उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की भी संभावना है, लेकिन 29 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा.
एक्यूआई 250 पार: बात अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स की करें तो प्रदेश के कई शहरों में एक्यूआई 250 पार दर्ज किया गया है. बुधवार सुबह के एक्यूआई पर गौर करें तो फरीदाबाद में सबसे अधिक 290, चरखी दादरी में 268, गुरुग्राम में 287, रोहतक में 148 एक्यूआई दर्ज किया गया है. कई शहरों में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. बदलते मौसम और प्रदूषण के बीच प्रदेश में बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को खास सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ और हरियाणा में झमाझम बारिश, अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट