ETV Bharat / state

"अंबेडकर के नाम पर ढोंग कर रही कांग्रेस", हरियाणा CM बोले - बाबा साहेब ने लिखा था कि कांग्रेस ने केवल मुसलमानों की चिंता की - HARYANA CM ATTACKS CONGRESS

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब अंबडेकर के नाम पर ढोंग कर रही है.

Chief Minister Nayab Singh Saini attacked Congress party and Rahul Gandhi regarding Baba Saheb Ambedkar in Gurugram
"बाबा साहेब ने लिखा था कि कांग्रेस ने केवल मुसलमानों की चिंता की" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 12 hours ago

गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को गुरुग्राम में कांग्रेस पार्टी पर जमकर गरजे. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा बाबा साहेब अंबडेकर के विरोध में रही है और आज अचानक कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर हक मांगने का ढोंग कर रही है.

"कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया": नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया, उनका मजाक उड़ाया और उन्हें लज्जित किया. सीएम सैनी ने कहा कि पंडित नेहरू ने बाबा साहेब अंबेडकर का जो अपमान किया था, उसके लिए कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेताओं को पूरे देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.

"कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया" (Etv Bharat)

"अंबेडकर को कांग्रेस ने बोलने तक नहीं दिया" : गुरुग्राम में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देता है, तो सदन में उसे बोलने का मौका दिया जाता है, लेकिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के इस्तीफे के बाद सदन में कांग्रेस ने उन्हें बोलने तक नहीं दिया था.

"नेहरू के खिलाफ अंबेडकर ने कई बातें लिखी": हरियाणा सीएम ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपने त्याग पत्र में पंडित नेहरू के खिलाफ बहुत कुछ लिखा है. बाबा साहेब ने लिखा था कि वित्त और उद्योग क्षेत्र में पढ़ा-लिखा होने के बावजूद भी पंडित नेहरू ने मुझे उससे जुड़ा एक भी विभाग नहीं दिया और एक भी संसदीय कमेटी का हिस्सा नहीं बनाया गया. बाबा साहेब ने लिखा था मुझे कानून मंत्रालय दिया तो गया, मगर ईमानदारी से काम नहीं करने दिया गया. पंडित नेहरू ने हिंदू कोड बिल के कार्य को पूरा नहीं करने दिया.

"कांग्रेस ने केवल मुसलमानों की चिंता की" : सीएम सैनी ने आगे कहा कि बाबा साहेब ने अपने त्याग पत्र में लिखा था कि कांग्रेस ने केवल मुसलमानों की चिंता की, लेकिन एससी और एसटी को उचित संरक्षण देने की कोशिश नहीं की. पंडित नेहरू और कांग्रेस का सारा ध्यान मुस्लिम समुदाय के प्रति समर्पित रहता था. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ये स्पष्ट करना चाहिए कि उसने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के त्यागपत्र को जनता के सामने क्यों नहीं आने दिया?. अगर बाबा साहेब का त्यागपत्र सामने आता, तो पंडित जवाहरलाल नेहरू की पगड़ी उछल जाती.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का उदयभान को ज़ोरदार झटका, हुड्‌डा ग्रुप के जिला प्रभारियों की नियुक्ति रोकी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में जल्द बन सकते हैं ये 3 नये जिले, नये साल पर हो सकती है घोषणा, सुनिए मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने क्या कहा

ये भी पढ़ें : क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को गुरुग्राम में कांग्रेस पार्टी पर जमकर गरजे. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा बाबा साहेब अंबडेकर के विरोध में रही है और आज अचानक कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर हक मांगने का ढोंग कर रही है.

"कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया": नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया, उनका मजाक उड़ाया और उन्हें लज्जित किया. सीएम सैनी ने कहा कि पंडित नेहरू ने बाबा साहेब अंबेडकर का जो अपमान किया था, उसके लिए कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेताओं को पूरे देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.

"कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया" (Etv Bharat)

"अंबेडकर को कांग्रेस ने बोलने तक नहीं दिया" : गुरुग्राम में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देता है, तो सदन में उसे बोलने का मौका दिया जाता है, लेकिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के इस्तीफे के बाद सदन में कांग्रेस ने उन्हें बोलने तक नहीं दिया था.

"नेहरू के खिलाफ अंबेडकर ने कई बातें लिखी": हरियाणा सीएम ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपने त्याग पत्र में पंडित नेहरू के खिलाफ बहुत कुछ लिखा है. बाबा साहेब ने लिखा था कि वित्त और उद्योग क्षेत्र में पढ़ा-लिखा होने के बावजूद भी पंडित नेहरू ने मुझे उससे जुड़ा एक भी विभाग नहीं दिया और एक भी संसदीय कमेटी का हिस्सा नहीं बनाया गया. बाबा साहेब ने लिखा था मुझे कानून मंत्रालय दिया तो गया, मगर ईमानदारी से काम नहीं करने दिया गया. पंडित नेहरू ने हिंदू कोड बिल के कार्य को पूरा नहीं करने दिया.

"कांग्रेस ने केवल मुसलमानों की चिंता की" : सीएम सैनी ने आगे कहा कि बाबा साहेब ने अपने त्याग पत्र में लिखा था कि कांग्रेस ने केवल मुसलमानों की चिंता की, लेकिन एससी और एसटी को उचित संरक्षण देने की कोशिश नहीं की. पंडित नेहरू और कांग्रेस का सारा ध्यान मुस्लिम समुदाय के प्रति समर्पित रहता था. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ये स्पष्ट करना चाहिए कि उसने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के त्यागपत्र को जनता के सामने क्यों नहीं आने दिया?. अगर बाबा साहेब का त्यागपत्र सामने आता, तो पंडित जवाहरलाल नेहरू की पगड़ी उछल जाती.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का उदयभान को ज़ोरदार झटका, हुड्‌डा ग्रुप के जिला प्रभारियों की नियुक्ति रोकी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में जल्द बन सकते हैं ये 3 नये जिले, नये साल पर हो सकती है घोषणा, सुनिए मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने क्या कहा

ये भी पढ़ें : क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.