छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी के निजी बैंक में धोखाधड़ी का आरोपी मैनेजर हैदराबाद से गिरफ्तार - HDFC Bank manager fraud in Dhamtari

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 27, 2024, 10:52 PM IST

धमतरी के एचडीएफसी बैंक में एक मैनेजर ने एक करोड़ 84 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है.

HDFC Bank manager committed fraud in Dhamtari
धमतरी के एचडीएफसी बैंक मैनेजर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

धमतरी:धमतरी के कुरूद पुलिस ने एक करोड़ 84 लाख की ठगी करने वाले बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. बैंक मैनेजर ने बैंक के 21 खाताधारकों के 1 करोड़ 84 लाख रुपए से ज्यादा की रकम को हड़प लिया है. इन खाताधारकों में अधिकतर किसान हैं. पीड़ितों की शिकायत के बाद बैंक मैनेजर फरार था. पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के साथ बैंक के और भी कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना पुलिस ने जताई है.

शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 मई को एचडीएफसी बैंक कुरूद के वर्तमान प्रबंधक पीयूष राठौर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार एचडीएफसी बैंक कुरूद शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक श्रीकांत टेनेटी और उसके सहयोगी तेजेन्द्र साहू ने बैंक के संपत्ति का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की. बैंक खाते से कुल 1 करोड 84 लाख 4 हजार 1 सौ 51 रूपये का ट्रांसफर किया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद कुरूद पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने श्रीकांत टेनेटी की खोजबीन शुरू की.

खाता धारकों की शिकायत के बाद एचडीएफसी बैंक मैनेजर श्रीकांत टेनेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -अरुण साहू, टीआई, कुरूद थाना

आरोपी गिरफ्तार:जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी श्रीकांत टेनेटी के हैदराबाद होने की सूचना मिली. सूचना पर श्रीकांत टेनेटी को धमतरी वापस लाया गया और पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने इस खेल में अपने सहयोगी का नाम भी लिया है. दूसरे सहयोगी के तजेंद्र साहू के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.

मनरेगा का भुगतान देने से पंचायत ने किया मना, सैंकड़ो महिलाएं पहुंची कलेक्ट्रेट, लगाए गंभीर आरोप - BALOD MANREGA SCAM
सक्ती के बैंक में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर धोखाधड़ी, फरार कैशियर की तलाश में पुलिस - Bank Fraud In Sakti
कोर्ट के आदेश पर पूर्व कांग्रेसी विधायक समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज, जमीन धोखाधड़ी का आरोप - Bilaspur Land Fraud Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details