झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, लगभग 48 लाख की अवैध शराब बरामद - Illegal liquor seized in Hazaribag - ILLEGAL LIQUOR SEIZED IN HAZARIBAG

Excise Department seized illicit liquor in Hazaribag. हजारीबाग उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए लगभग 48 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त किया है. चौपारण के रास्ते से पंजाब की अंग्रेजी शराब को बिहार ले जाने की तैयारी की जा रही थी.

Hazaribag Excise Department recovered illegal liquor worth forty eight lakh rupees
हजारीबाग उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए अड़तालीस लाख रुपये की अवैध शराब जब्त कर एक को गिरफ्तार किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 8:44 PM IST

हजारीबाग में लगभग 48 लाख की अवैध शराब बरामद

हजारीबागः अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ हजारीग उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. उत्पाद विभाग ने छापेमारी करते हुए करीब 48 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त किया है. इस मामले में एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है.

सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि चौपारण की जंगल में पंजाब की अंग्रेजी शराब बिहार ले जाने की तैयारी हो रही है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि शराब को ट्रक से चौपारण थाना क्षेत्र के गोरमखा जंगल लाया गया था. ट्रक से शराब को पिकअप वैन में लोड किया जा रहा था.

सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि तस्करों ने शराब को छुपाने के लिए कार्टून के ऊपर कबाड़ रखा गया था. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तब भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. उनका यह भी कहना है कि यह शराब बिहार ले जाने की तैयारी की जा रही थी. जिसका उपयोग हो सकता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान किया जाता. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस तरह की छापेमारी चलती रहेगी. इस पूरे कार्रवाई में पिकअप गाड़ी का चालक गिरफ्तार हुआ, वहीं अन्य अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए.

हजारीबाग के चौपारण का इलाका झारखंड बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र है. बिहार में शराब बंदी है और शराब माफिया इस इलाके को अवैध शराब के कारोबार के लिए उपयोग में लाते हैं. सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक दिन छापेमारी चल रही है और इसमें विभाग को सफलता भी मिल रही है. काफी दिनों के बाद अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की गयी है.

इस कार्रवाई में लगभग 600 पेटी में 602 लीटर शराब बरामद की गयी है. सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि यह जांच का विषय है कि इस शराब का प्रयोग चुनाव में किया जाता या फिर शराब के गोरखधंधे करने वाले अवैध कारोबारी इसे बिहार में बेचते. उन्होंने यह भी बताया कि इन तमाम शराब की बोतलों पर सेल इन पंजाब का लेबल लगा हुआ है. ये शराब पंजाब की है या नहीं यह भी जांच का विषय है. कई बार गोरखधंधा करने वाले नकली रैपर लगाकर ऐसी घटना को अंजाम देते हैं.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में मादक पदार्थ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 20 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार - Ganja recovered in Giridih

इसे भी पढे़ं- बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान खपाने के लिए रांची में बनाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने चार को दबोचा - Four liquor smugglers arrested

इसे भी पढ़ें- बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का आईजी ने किया निरीक्षण, अवैध कारोबार में शामिल लोगों की गिरफ्तारी का निर्देश - Liquor Factory Busted In Bokaro

ABOUT THE AUTHOR

...view details