उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में सैन्य सम्मान के साथ हुआ हवलदार केडी जोशी का अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई - Last rites of Havildar KD Joshi - LAST RITES OF HAVILDAR KD JOSHI

Last Rites of Havildar KD Joshi चंपावत में हवलदार केडी जोशी का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी आखिरी यात्रा में हजारों लोग मौजूद रहे. एमपी में सड़क हादसे में हवलदार केडी जोशी का निधन हो गया था.

Last Rites of Havildar KD Joshi
हवलदार केडी जोशी का अंतिम संस्कार (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 3:16 PM IST

लोहाघाट:चंपावत जिले के लोहाघाट के डुंगरी निवासी सेना के हवलदार केडी जोशी का सड़क हादसे में निधन हो गया था. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर लोहाघाट पहुंचा. बुधवार को अंतिम यात्रा पंचेश्वर घाट ले जाई गई. जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ निकली गई अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी.

13 मई को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी में हवलदार केडी जोशी सेना का ट्रक और बस की भिड़ंत में घायल हो गए थे. गंभीर रूप से घायल होने के बाद राजगढ़ के अस्पताल में ही उनका उपचार चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई. हवलदार केडी जोशी मूल रूप से लोहाघाट ब्लॉक के डूंगरी दिगालीचौड़ के रहने वाले थे. 14 मई को उनका पार्थिव शरीर उनके आवास सेरीगैर लाया गया. 15 मई को लोहाघाट नगर के सैकड़ों लोग उनके आवास पहुंचे और शहीद के आवास से हथरंगीया तक पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गई.

जवान की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से भारत माता के लाल हवलदार केडी जोशी को विदा किया. शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए पिथौरागढ़ से 12 कुमाऊं के जवान मौजूद रहे.

बताया जा रहा कि हवलदार केडी जोशी अग्निवीर जवानों को वाहन चलाने का प्रशिक्षण दे रहे थे. तभी सामने से आ रहे एक कार को बचाने के प्रयास में सामने से आ रही बस से सेना का वाहन टकरा गया. हादसे में उनके अलावा चार अग्निवीर सैनिकों की मौत हो गई थी. हवलदार केडी जोशी वर्ष 2005 में सेना में भर्ती हुए थे. वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ झांसी में रहते थे.

ये भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details