उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस सत्संग हादसा: अपनों को खोजते नजर आए लोग, नहीं थम रहे आंसू - hathras satsang stampede update - HATHRAS SATSANG STAMPEDE UPDATE

हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है. इस सत्संग में यूपी ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य के लोग भी शामिल हुए थे. अगली सुबह भी लोग अपनों को ढूंढते नजर आए.

Etv Bharat
HATHRAS SATSANG STAMPEDE (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 11:08 AM IST


हाथरस:सिकंदराराऊ के मुगलगढ़ी और फुलरई के बीच नारायण हरी भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, अन्य स्रोत ये संख्या 150 से ज्यादा की बता रहे हैं. भोले बाबा की इस सत्संग में प्रदेश के तमाम जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य के लोग भी शामिल हुए थे. बुधवार की सुबह भी लोग अपनों को ढूंढते नजर आए.

हाथरस हादसा में हुई मौत पर जानकारी देते हुए परिजन (video credit- etv bharat)

उन्नाव जिले के बक्सर गांव से आए सुंदरलाल ने बताया, कि उनके छोटे भाई की पत्नी रूबी गांव के बहुत सारे लोगों के साथ बाबा के सत्संग में आई थी.रात को उसकी अस्पताल में भर्ती होने की खबर पर वह लोग हाथरस पहुंचे हैं. जानकारी मिली है, कि 35 साल की और रूबी की मौत हो चुकी है. उसका 5 साल का बेटा लापता है. वह सिकंदराराऊ थाने गए थे. वहां बताया, कि जिला अस्पताल में देख ले. यहां आए तो अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है.

इसे भी पढ़े-हाथरस के सत्संग में भगदड़, अब तक 116 श्रद्धालुओं की मौत, 109 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल - HATHRAS STAMPEDE LIVE UPDATES

घटना की जानकारी के बाद से ही अलीगढ़ ,आगरा मंडल के साथ ही साथ लखनऊ तक के कई अधिकारी भी हाथरस पहुंचे थे. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी हाथरस आने का प्रोग्राम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई होती है, यह उनके आने के बाद ही पता चलेगा.


यह भी पढ़े-हाथरस सत्संग भगदड़; प्रशासन ने जारी की मृतकों की लिस्ट, भगवान न करे! इसमें कोई आपका अपना हो - hathras satsang stampede update

ABOUT THE AUTHOR

...view details