उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 3:37 PM IST

ETV Bharat / state

सीडीओ की पत्नी से ठगी; केदारनाथ के लिए ऑनलाइन की थी हेलीकॉप्टर की बुकिंग, हेलीपैड पर टिकट निकला नकली - Cyber Fraud

हाथरस के एक अधिकारी की पत्नी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने हेलीकॉप्टर यात्रा के नाम पर ठगी कर ली. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हाथरस सीडीओ की पत्नी से ठगी.
हाथरस सीडीओ की पत्नी से ठगी. (Photo Credit; Etv Bharat)

हाथरसः जालसाजों ने केदारनाथ धाम जा रही एक अधिकारी की पत्नी को चूना लगा दिया. सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्रा की पत्नी सुमन मिश्रा से केदारनाथ धाम जाने के लिए के हेलीकॉप्टर के टिकट के नाम पर ठग लिए. सीडीओ की पत्नी को ठगी का तब पता चला जब वह हेलीकॉप्टर पर सवार होने पहुंची. अपने साथ हुई धोखाधड़ी के संबंध में सुमन मिश्रा ने कोतवाली हाथरस गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.

तहसील सदर कैंपस अलीगढ़ रोड निवासी सीडीओ की पत्नी सुमन मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 8 जून को उन्होंने अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम उत्तराखंड जाने का फैसला किया था. इसके लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन जानकारी की थी. इस दौरान ऑनलाइन एक का नंबर मिला. जिसने खुद को आईआरटीसी हिमालयन हेली सर्विस का कर्मचारी बताया था. इसके साथ ही उसने गुप्त काशी से केदारनाथ मंदिर हेलीपैड तक हेलीकाप्टर का टिकट 33 हजार रुपये में कराने की गारंटी ली. इसके बाद उसने मंदिर पंजीकरण और परिवार के आधार कार्ड मांगे. सीडीओ की पत्नी बताया कि मंदिर के लिए पंजीकरण कराने के बाद उसने आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भेज दिए. इसके बाद टिकट बुकिंग होने के बाद बेटी शाश्वत मिश्रा से भुगतान करने के लिए कहा, जो उसने कर दिया. इसके बाद हिमालयन टेली सर्विस बताने कर्मचारी ने उसे दोनों ओर के हेलीकॉप्टर के टिकट भेजे थे.


सुमन मिश्रा ने बताया कि जब वह लोग 10 जून को हेलीपैड गुप्तकाशी पहुंचे तो वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनकी टिकट नकली है. इसके बाद उन्होंने टिकट बुकिंग कराने वाले व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने फोन उठाना बंद कर दिया. सीओ रामप्रवेश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 66 डी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी की सबसे बड़ी साइबर ठगी : AKTU के खाते से 120 करोड़ रुपये का गबन, बैंक को ऐसे दिया झांसा, पूरी स्क्रिप्ट फिल्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details