ETV Bharat / state

अब और एक्टिव होगी UP पुलिस, लागू होने जा रहा स्मार्ट ई-बीट सिस्टम, बाराबंकी में शुरू हुई टेस्टिंग - UP Police Smart E Beat System

यूपी की पुलिस अब पहले से ज्यादा एक्टिव होगी. अफसर आसानी से बीट सिपाहियों की गतिविधियों की निगरानी कर सकेंगे. इसके लिए जल्द ही पूरे सूबे में स्मार्ट ई-बीट सिस्टम लागू करने की तैयारी है.

यूपी पुलिस में लागू होगा स्मार्ट ई-बीट सिस्टम.
यूपी पुलिस में लागू होगा स्मार्ट ई-बीट सिस्टम. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 9:46 AM IST

बाराबंकी : बीट पुलिसिंग को मजबूत बनाने के लिए यूपी में स्मार्ट ई-बीट सिस्टम (Smart e-beat System) लागू होने जा रहा है. इसके लिए बाराबंकी को पायलट प्रोजेक्ट टेस्टिंग के रूप में चुना गया है. इसके परिणाम देखने के बाद इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा. जिले के पुलिसकर्मियों को स्मार्ट ई-बीट एप्लीकेशन के संचालन और इसकी बारीकियों को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

अपराध नियंत्रण और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस का बीट सिस्टम अहम रोल अदा करता है. स्मार्ट ई-बीट सिस्टम से इसे बहुत ही उपयोगी और प्रभावी बनाया जा सकेगा. पुलिस लाइंस के सभागार और हिन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सभागार में 2 दिनों तक चले प्रशिक्षण में जिले भर के पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया.

उन्हें स्मार्ट ई-बीट एप्लीकेशन के संचालन का तरीका बताने के साथ ही अन्य जानकारियों से भी रूबरू कराया गया. प्रशिक्षण का नेतृत्व कर रहे एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि यह एक ऐप आधारित सिस्टम है. यह ऐप हर पुलिसकर्मी के मोबाइल पर इंस्टाल रहेगा. इस ऐप के जरिए बीट पर तैनात पुलिसकर्मी की न केवल हाजिरी लग सकेगी बल्कि उच्चाधिकारियों द्वारा उसकी मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी. इस ऐप के जरिए बीट सिपाही अपनी बीट की हर छोटी बड़ी घटना की रिपोर्ट और फोटो अपलोड करेंगे.

इससे उच्चाधिकारियों को तुरंत उनके इलाके की गतिविधियों की जानकारी हो जाएगी. इसमें जीपीएस का भी प्रयोग होगा जिससे बीट कांस्टेबल को रियल टाइम में ट्रैक किया जा सके. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि स्मार्ट ई-बीट सिस्टम लागू हो जाने से उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली में उपयोगी सुधार होगा.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस की हैप्पी दिवाली; 24 PPS अफसरों को योगी सरकार का तोहफा, बनेंगे IPS, जानिए लिस्ट में किनके नाम

बाराबंकी : बीट पुलिसिंग को मजबूत बनाने के लिए यूपी में स्मार्ट ई-बीट सिस्टम (Smart e-beat System) लागू होने जा रहा है. इसके लिए बाराबंकी को पायलट प्रोजेक्ट टेस्टिंग के रूप में चुना गया है. इसके परिणाम देखने के बाद इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा. जिले के पुलिसकर्मियों को स्मार्ट ई-बीट एप्लीकेशन के संचालन और इसकी बारीकियों को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

अपराध नियंत्रण और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस का बीट सिस्टम अहम रोल अदा करता है. स्मार्ट ई-बीट सिस्टम से इसे बहुत ही उपयोगी और प्रभावी बनाया जा सकेगा. पुलिस लाइंस के सभागार और हिन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सभागार में 2 दिनों तक चले प्रशिक्षण में जिले भर के पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया.

उन्हें स्मार्ट ई-बीट एप्लीकेशन के संचालन का तरीका बताने के साथ ही अन्य जानकारियों से भी रूबरू कराया गया. प्रशिक्षण का नेतृत्व कर रहे एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि यह एक ऐप आधारित सिस्टम है. यह ऐप हर पुलिसकर्मी के मोबाइल पर इंस्टाल रहेगा. इस ऐप के जरिए बीट पर तैनात पुलिसकर्मी की न केवल हाजिरी लग सकेगी बल्कि उच्चाधिकारियों द्वारा उसकी मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी. इस ऐप के जरिए बीट सिपाही अपनी बीट की हर छोटी बड़ी घटना की रिपोर्ट और फोटो अपलोड करेंगे.

इससे उच्चाधिकारियों को तुरंत उनके इलाके की गतिविधियों की जानकारी हो जाएगी. इसमें जीपीएस का भी प्रयोग होगा जिससे बीट कांस्टेबल को रियल टाइम में ट्रैक किया जा सके. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि स्मार्ट ई-बीट सिस्टम लागू हो जाने से उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली में उपयोगी सुधार होगा.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस की हैप्पी दिवाली; 24 PPS अफसरों को योगी सरकार का तोहफा, बनेंगे IPS, जानिए लिस्ट में किनके नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.