लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सोमवार को अवैध अतिक्रण के खिलाफ कार्रवाई की. मड़ियांव में सीतापुर रोड पर प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाये गये गोदाम और दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. जिससे लगभग 15 बीघा जमीन खाली हुई. इस जमीन की वर्तमान कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है. उधर, प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने जानकीपुरम व खुर्रमनगर क्षेत्र में अभियान चलाकर तीन व्यावसायिक निर्माण सील किये.
अर्जन अनुभाग के प्रभारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि प्राधिकरण ने सीतापुर रोड नगर प्रसार योजना के अंतर्गत ग्राम-मोहिबुल्लापुर, सेमरा गौढ़ी व भिटौली खुर्द की भूमि अर्जित की थी. मड़ियांव थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड से रेलवे लाइन के मध्य अर्जित भूमि पर बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके व्यावसायिक दुकानें, शोरूम, गोदाम व काॅम्पलेक्स आदि बना लिये थे. भूमि पर किसानों के लिए चबूतरे आवंटित किये जाने हैं. जिसके लिए अवैध कब्जे/निर्माण को हटाये जाने की कार्वराई की जा रही है. इसी के तहत सोमवार को पुलिस व पीएसी बल की मौजूदगी में तीन बुलडोजर से 24 से अधिक स्थायी और अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त करते हुए लगभग 15 बीघा जमीन खाली करायी गयी. नायब तहसीलदार ज्ञानेन्द्र शुक्ला ने बताया कि खाली करायी गयी जमीन की कीमत 40 करोड़ रुपये है.
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि मो. सलीम व अन्य द्वारा कमला नगर के सामने लगभग 1400 वर्गफीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से तीन मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा पुष्पा शुक्ला पत्नी सत्य प्रकाश शुक्ला व अन्य द्वारा जानकीपुरम में नहर रोड पर ग्राम-मड़ियांव में रामेश्वर पैलेस के सामने लगभग 2400 वर्गफीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर शाॅपिंग काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था. इसी तरह सुषमा गुप्ता पत्नी मुरारी लाल गुप्ता व अन्य द्वारा जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-6 में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तीन मंजिला व्यावसायिक भवन का निर्माण अवैध रूप से कराया जा रहा था. जिसे सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में LDA का एक्शन, अलीगंज में कर्मशियल और मड़ियांव में अवैध आवासीय निर्माण सील