आगरा : राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्लेयर का शव सोमवार को एक होटल के कमरे में मिला. हाॅकी प्लेयर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस के अनुसार परिजनों के आरोपों के आधार पर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस को होटल के कमरे की तलाशी में आधार कार्ड और एक मोबाइल भी मिला. इसके अलावा किसी पुरुष मित्र के मिलने की बात भी सामने आ रही है. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के अनुसार फतेहाबाद रोड स्थित होटल स्टार ऑफ ताज के स्टाफ ने होटल के कमरे में एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना दी थी. घटनास्थल पर मिले होटल स्टाॅफ ने बताया कि रविवार को 21 साल की युवती होटल आई थी. वह होटल में कमरा नंबर-207 में ठहरी थी. उसे सोमवार दोपहर करीब 12 बजे चेक आउट करना था, मगर वह कमरे से बाहर नहीं आई. इसके बाद होटल स्टाॅफ ने काफी आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद खिड़की से देखा गया तो युवती का शव फंदे से लटक रहा था.
आरोपी हिरासत में, मुकदमा दर्ज किया जा रहा
एसीपी ताजगंज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि होटल में युवती ने आने के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक होटल आया था. वह युवती के कमरे में गया था. युवती ने तब खाना ऑर्डर किया था. करीब 30 मिनट बाद युवक होटल से चला गया था. युवती के मोबाइल में उसी युवक से चैट करने और ऑडियो कॉल भी मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. जो युवक होटल में आया था. उसे हिरासत में लिया है. उसका नाम बंटी है. परिजनों की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
स्पोर्ट्स मीट में जाने की बात कहकर निकली थी : बताया गया कि युवती राज्य स्तरीय हॉकी प्लेयर थी. वह शनिवार को घर से अलीगढ़ में होने वाली स्पोर्ट्स मीट में जाने की कहकर निकली थी. रविवार शाम उसने फोन किया कि वह अलीगंढ़ पहुंच गई है. छानबीन में पता चला कि युवती के अपने पड़ोसी बंटी से पुरानी जान पहचान थी. दोनों शादी करना चाहते थे. इस बारे में परिजनों को भी बताया था. इस पर छात्रा के परिजनों ने बंटी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. इसके बाद भी दोनों अलग नहीं हुए. शुक्रवार को दोनों फतेहपुर सीकरी घूमने गए थे. इसके बाद आगरा आए. यहां पर होटल में किराए पर कमरा लिया था. उसी कमरे में छात्रा का शव मिला है.