लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को तमंचे से गोली मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. युवक के गांव में घटना की खबर फैलते ही सनसनी मच गई. मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी अंकित राजपूत बुधवार देर एक शाम शादी समारोह में शामिल हुए थे. जहां पर पान की दुकान के पास कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ. इस के बाद एक युवक ने अंकित पर तमंचे से ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी. गोली चलने से आसपास अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में पुलिस की वर्दी में रील बनाने वाली युवती गिरफ्तार, बोली- फालोअर्स बढ़ाने के लिए पहनी खाकी
यह भी पढ़ें: लखनऊ में 6 साल की बच्ची से पड़ोसी ने की दरिंदगी, चीखने पर डराया-धमकाया, पेट दर्द होने पर परिजनों को चला पता