वाराणसी : आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. दूसरा क्रिकेट मैच गुरुवार को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारत की जीत के लिए काशी के प्राचीन मंदिर में हवन पूजन का आयोजन किया गया है. इस दौरान क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय टीम के लिए हवन पूजन कर उनके जीत की कामना की.
प्रशंसकों ने मंदिर में किया विशेष हवन पूजन : बता दें कि, गुरुवार से आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारत के सफर की शुरुआत हो रही है. गुरुवार को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है. ऐसे में भारत की जीत के लिए बनारस में क्रिकेट प्रशंसकों ने भगवान के मंदिर में विशेष हवन पूजन किया और उनके लिए जीत की कामना की. इस दौरान प्रशंसकों ने सबसे पहले क्रिकेटर के पोस्टर पर विजय तिलक लगाया. बैट बॉल, ग्लव्स और पोस्टर रखकर पूजन अर्चन किया.
जीत के लिए विशेष पूजा : इस मौके पर पूजा करने वाले क्रिकेट प्रशंसकों ने कहा कि, हमारा उद्देश्य है कि आज भारत मैच खेलकर अपनी जीत सुनिश्चित करे. इसके लिए हम लोगों ने महादेव की नगरी में विशेष यज्ञ का आयोजन किया और उनके लिए विजय की कामना की. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने इस मौके पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या का पोस्टर लिया. उनके माथे पर विजय तिलक लगाया और महादेव से उनके जीत की प्रार्थना की. हमें पूरी उम्मीद है कि, आज भारत, बांग्लादेश को हराकर अपने सफर को आगे बढ़ाएगा और देश का मान बढ़ाएगा.
बता दें कि आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच बुधवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया है. मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था. टॉम लैथम प्लेयर ऑफ द मैच बने .