शिमला:हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने 6 IAS अधिकारियों का तबादला किया है. इसके अतिरिक्त 5 आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं एचएएस को नियुक्ति दी है. इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है. इसके मुताबिक चेयरमैन कम प्रबंध निदेशक रोपवे रेपिड ट्रांसपोर्ट संजय गुप्ता को अब हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का चेयरमैन का जिम्मा सौंपा गया है. वे प्रबंध निर्देश रोपवे रेपिड ट्रांसपोर्ट का अतिरिक्त कार्यभार भी देखते रहेंगे.
वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार शर्मा को चेयरमैन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का एडिशनल चार्ज दिया गया. यह चार्ज पहले संजय गुप्ता के पास था. प्रिंसिपल सेक्रेटरी कार्मिक विभाग डॉ. अमनदीप गर्ग को दिल्ली में एडवाइजर (रेगुलेटरी रिफॉर्म) लगाया है. वे कार्मिक विभाग, पीडब्ल्यूडी और वन विभाग का दायित्व भी देखेंगे. प्रधान सचिव परिवहन और उद्योग आरडी नजीम को होम और विजिलेंस का कार्यभार दिया गया है. इसी तरह से सचिव ग्रामीण विकास विभाग व पंचायतीराज विभाग प्रियतू मंडल को स्पोर्ट्स प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, लेबर एंड इम्पलायमेंट व आईटी का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें-मछलियां मारने के लिए खड्ड में लगा दी बिजली की तार, पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत
संदीप कदम को आयुष विभाग का जिम्मा:डिवीजनल कमिश्नर शिमला संदीप कदम अब सचिव आयुष विभाग को दायित्व सौंपा गया है. इसके साथ ही वे डिवीजनल कमिश्नर शिमला का भी अतिरिक्त जिम्मा देखते रहेंगे. इसी तरह से सचिव कम सीईओ हिमुडा डॉ. आरके पुरथी को अब कोऑपरेटिव सोसाइटी रजिस्ट्रार के जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस नए दायित्व के साथ ही वे राज्य चयन आयोग के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. वहीं सरकार ने उन्हें चयन आयोग हमीरपुर के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर की भी जिम्मेवारी सौंपी गई है. शिमला के सेटलमेंट ऑफिसर दोरजे छेरिंग नेगी को अब परिवहन विभाग के निदेशक की जिम्मेवारी दी गई है. इसके अलावा वे सेटलमेंट ऑफिसर शिमला का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेते रहेंगे. विशेष सचिव स्पेशल तकनीकी शिक्षा संदीप कुमार को सचिव कम सीईओ हिमुडा लगाया है. उनके पास डायरेक्ट स्पोर्ट्स का अतिरिक्त जिम्मेवारी भी रहेगी.
ब्रास्कॉन और निपुण जिंदल को अतिरिक्त कार्यभार:सरकार ने विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी हरबंस सिंह ब्रास्कॉन को विशेष सचिव SAD, GAD, SWD की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी हैं. उनके पास पार्लियामेंटरी अफेयर का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा. निदेशक आयुष निपुण जिंदल को निदेशक डिपार्टमेंट ऑफ डिजीटल टेक्नोलॉजी एंडल गवर्नेस लगाया गया हैं उनके पास प्रबंध निर्देश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरशन का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा. वहीं नियुक्ति का इंतजार कर रहे एचएएस अधिकारी सुनील शर्मा को विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा का दायित्व सौंपा गया है. इसके अलावा उनके पास उनकमिश्नर डिपार्टमेंटल इन्क्वायिरी का भी अतिरिक्त जिम्मा रहेगा.
ये भी पढ़ें-HRTC की बसें नहीं जाएंगी दिल्ली, किसान आंदोलन के चलते लिया गया फैसला, हेल्प चाहिए तो इस नंबर पर करें Contact