कांगड़ा: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों जिला कांगड़ा के प्रवास पर है. इस दौरान सीएम सुक्खू ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में ₹88.68 करोड़ की लागत से बनने वाली 4 प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा की ग्राम पंचायत बीरता, घुरकड़ी, ललेहड़, मटौर और नटेहड़ सहित आदि क्षेत्रों के लिए ₹60.12 करोड़ की लागत से बनने वाली सीवरेज स्कीम और ₹12.59 करोड़ की लागत से होने वाले देहरा अरला, गवला अंद्राड़, तरसूह, ललेहड़, बीरता, जोगीपुर, सेवकरा, नटेहड़ सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया.
आज कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के मटौर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांगड़ा में जल शक्ति विभाग का डिवीजन खोलने की घोषणा की।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 21, 2025
साथ ही, जलोड़ी खड्ड पर नया पुल बनाने की भी घोषणा की।
अगले पांच साल में कांगड़ा जिले की तस्वीर बदलने वाली है, जिसका अर्थ है कि गांव के लोगों के हाथ… pic.twitter.com/ZcRWLoXch6
इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के मटौर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम ने कांगड़ा में जल शक्ति विभाग का डिवीजन खोलने की घोषणा की. साथ ही, जलोड़ी खड्ड पर नया पुल बनाने की भी घोषणा की. सीएम ने कहा अगले पांच साल में कांगड़ा जिले की तस्वीर बदलने वाली है, जिसका अर्थ है कि गांव के लोगों के हाथ में पैसा पहुंचेगा. प्रदेश के लोगों को अच्छा पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ₹10 करोड़ 81 लाख की लागत से हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र दौलतपुर और 5.16 करोड़ रुपये की लागत से इच्छी, मटौर, नंदेहड़, कोटकवाला, जमानाबाद, अब्दुल्लापुर, मिहालू, जोगीबला, सहौड़ा और गगल गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन कार्य की आधारशिला रखी.
ये भी पढ़ें: काफिला रोक स्कूली बच्चों से मिले सीएम सुक्खू, स्कूल और पढ़ाई के बारे में लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: सीएम ने मनाली में जनसभा के बीच गाना गाकर बांधा समां, करोड़ों रुपये की योजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन