अंबाला: हरियाणा की बेटी सानिया पांचाल एक खास मकसद लेकर जम्मू कश्मीर के लाल चौक से कन्या कुमारी तक मैराथन के लिए निकली है. आज सानिया अंबाला पहुंची. इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उनको आशीर्वाद दिया और एक लाख रुपए देने का ऐलान किया. सानिया की यात्रा का मुख्य मकसद लड़कियों के साथ भेद भाव को खत्म करना है. इसके मकसद की कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी तारीफ की. इस दौरान पांचाल समाज के लोग भी मौजूद रहे. समाज ने इसके लिए मंत्री विज का आभार जताया.
विज बोले- विविधता में एकता रहे : मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री विज ने कहा कि ये बच्ची कश्मीर के लाल चौक से कन्या कुमारी तक पैदल मैराथन के लिए निकली है. महिलाओं को आगे आने के लिए उनको पूरा स्थान मिले. देश में भले ही भिन्न-भिन्न धर्म हो, जातियां हो, भाषाएं हो लेकिन जम्मू कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत एक है. उन्होंने कहा कि नारियल केरल में पैदा होता है और जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी के चरणों में चढ़ाया जाता है.