करनाल: जिले के गांव नरु खेड़ी में शनिवार को एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया था. बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे युवक का दिनदहाड़े अज्ञात वाहन में सवार होकर आए अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था. अब पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि उनसे अपहरण करने की वजह जानी जा सके.
दरअसल, शनिवार को सदर थाना पुलिस को करनाल के गांव नरुखेड़ी में एक युवक की अपहरण की सूचना मिली थी. इस पर स्थानीय पुलिस व सीआईए की टीमों ने जांच आरम्भ की. देर रात सीआईए की टीम ने तीन आरोपियों सोनीपत के सुरेंद्र, अक्षय और हिसार के नरेंद्र को गोहाना के क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध हथियार और तीन कारतूस भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार भी कब्जे में ली गई है. आरोपियों ने पीड़ित के पिता को कॉल करके पैसे देने की मांग की थी.
पिता के बयान पर मामला दर्ज : पीड़ित के पिता के बयान पर धारा 140 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत थाना सदर करनाल में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. मामले की प्रभावी व वैज्ञानिक साक्ष्य आधारित जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी के महामंत्री से फोन पर मांगी गई रंगदारी, बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी मिली