ETV Bharat / state

फोगाट खाप की किसानों को नसीहत, बोले- 'एक मंच पर आकर आंदोलन को ताकतवर बनाए किसान' - PHOGAT KHAP ON FARMERS

किसानों के एकजुट न होने से खापें असमंजस में है. खाप प्रधान ने कहा कि किसानों का एकजुट होना बहुत जरुरी है.

Phogat Khap on farmers movement
Phogat Khap on farmers movement (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2025, 5:17 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 5:48 PM IST

चरखा दादरी: खनोरी बॉर्डर सहित किसान संगठनों की पंचायतों पर आंदोलन को लेकर खाप पंचायतें असमंजस में हैं. किसान संगठनों की अपनी ढपली-अपना राग से फोगाट खाप ने चेतावनी दी कि अगर एकजुट नहीं हुए तो खाप पंचायतें आंदोलन को लेकर दूरी बना लेंगी. हालांकि, खापों द्वारा किसान संगठनों को एकजुट होने का आह्वान किया है. राकेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित अलग-अलग किसान पंचायतों की बजाये खाप पंचायत किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के साथ चल रहे किसान आंदोलन के पक्षधर हैं. साथ ही फोगाट खाप ने किसान नेता डल्लेवाल को सलाह दी कि वे अनशन छोड़कर किसान आंदोलन की अगुवाई करें. ताकि किसानों की मांगों को पूरा करवाया जा सके.

किसानों को एकजुट करने की कोशिश में खाप: फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में खाप पदाधिकारियों ने गांव रावलधी, खातीवास व कमोद सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को किसान आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. साथ ही लोगों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान में सहयोग करने की बात कही. इस दौरान फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढ़ूनी व डल्लेवाल को अलग-अलग जाने की बजाय एक मंच पर आना चाहिए. ताकि किसान आंदोलन मजबूत हो और किसानों की मांगें पूरी हो सके.

Phogat Khap on farmers movement (Etv Bharat)

किसानों के पक्ष में खाप: वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा किसान आंदोलन की बजाये पंचायत करने के बयान पर फोगाट खाप प्रधान ने कहा कि खाप पंचायतें किसान आंदोलन के पक्ष में हैं और आंदोलन खत्म नहीं बल्कि तैयारी कर रहे हैं. डल्लेवाल को कुछ हुआ तो किसान आंदोलन की चिंगारी देशभर में पहुंचेगी. वहीं, कहा कि किसान आंदोलन की आहट के चलते फोगाट खाप गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को तैयारी रखने का आह्वान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: किसान महापंचायत में राकेश टिकैत का बयान, बोले- 'खनोरी बॉर्डर पर आंदोलन से सरकार को हो रहा फायदा'

ये भी पढ़ें: कड़ाके की सर्दी में ठिठुर रहे किसान, रात के समय बिजली आपूर्ति होने से किसान परेशान, बिजली विभाग से की ये मांग

चरखा दादरी: खनोरी बॉर्डर सहित किसान संगठनों की पंचायतों पर आंदोलन को लेकर खाप पंचायतें असमंजस में हैं. किसान संगठनों की अपनी ढपली-अपना राग से फोगाट खाप ने चेतावनी दी कि अगर एकजुट नहीं हुए तो खाप पंचायतें आंदोलन को लेकर दूरी बना लेंगी. हालांकि, खापों द्वारा किसान संगठनों को एकजुट होने का आह्वान किया है. राकेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित अलग-अलग किसान पंचायतों की बजाये खाप पंचायत किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के साथ चल रहे किसान आंदोलन के पक्षधर हैं. साथ ही फोगाट खाप ने किसान नेता डल्लेवाल को सलाह दी कि वे अनशन छोड़कर किसान आंदोलन की अगुवाई करें. ताकि किसानों की मांगों को पूरा करवाया जा सके.

किसानों को एकजुट करने की कोशिश में खाप: फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में खाप पदाधिकारियों ने गांव रावलधी, खातीवास व कमोद सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को किसान आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. साथ ही लोगों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान में सहयोग करने की बात कही. इस दौरान फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढ़ूनी व डल्लेवाल को अलग-अलग जाने की बजाय एक मंच पर आना चाहिए. ताकि किसान आंदोलन मजबूत हो और किसानों की मांगें पूरी हो सके.

Phogat Khap on farmers movement (Etv Bharat)

किसानों के पक्ष में खाप: वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा किसान आंदोलन की बजाये पंचायत करने के बयान पर फोगाट खाप प्रधान ने कहा कि खाप पंचायतें किसान आंदोलन के पक्ष में हैं और आंदोलन खत्म नहीं बल्कि तैयारी कर रहे हैं. डल्लेवाल को कुछ हुआ तो किसान आंदोलन की चिंगारी देशभर में पहुंचेगी. वहीं, कहा कि किसान आंदोलन की आहट के चलते फोगाट खाप गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को तैयारी रखने का आह्वान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: किसान महापंचायत में राकेश टिकैत का बयान, बोले- 'खनोरी बॉर्डर पर आंदोलन से सरकार को हो रहा फायदा'

ये भी पढ़ें: कड़ाके की सर्दी में ठिठुर रहे किसान, रात के समय बिजली आपूर्ति होने से किसान परेशान, बिजली विभाग से की ये मांग

Last Updated : Jan 5, 2025, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.