चंडीगढ़:हरियाणा में ठंड का कहर बरकरार है. सुबह और रात के समय घने धुंध के साथ ही शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा हो रहा है. वहीं, दिन के समय धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. ऐसे में फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में बादल छाने के साथ ही छिटपुट बारिश हो सकती है. इस दौरान ठंड और भी बढ़ सकती है.
फिर पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय: मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्र मोहन कहा, "फिलहाल एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पूरे प्रदेश में हल्की दक्षिणी पूर्वी हवाएं चलने से नमी में बढ़ोतरी होगी. इस कारण कोहरा छाया रहेगा. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और पंजाब और पंजाब से सटे हरियाणा के हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है."
डॉक्टर चंद्रमोहन ने कहा "फरवरी के पहले पखवाड़े में ठंड में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. दूसरे पखवाड़े में ठंड के तेवर ढीले पड़ जाएंगे. 11 फरवरी और 15 फरवरी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इस दौरान बादल छाने के साथ ही बारिश हो सकती है."