ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर फूटा "गब्बर" का गुस्सा, पूछा- क्या तुम चुनाव वाले दिन अपने हाथ को घर रखकर आते हो? - ANIL VIJ ATTACKS RAHUL GANDHI

राहुल गांधी पर अनिल विज का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने कहा कि क्या तुम चुनाव वाले दिन अपने हाथ को घर रखकर आते हो?

Anil Vij attacks Rahul Gandhi
राहुल पर फूटा गब्बर का गुस्सा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2025, 1:28 PM IST

अंबाला: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज यानी "गब्बर" अक्सर अपने बयानों और गुस्से को लेकर चर्चा में रहते हैं. बात अगर विपक्ष पर प्रहार की हो तो "गब्बर" कहां मानने वाले हैं. इस बार "गब्बर" का गुस्सा राहुल गांधी पर फूटा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ स्नान को लेकर राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे, इस पर अनिल विज ने कहा कि देश में पूरे साल चुनाव रहता है तो क्या मोदी जी पूरे साल धर्मिक अनुष्ठान नहीं कर सकते?

राहुल के बयान पर फूटा "गब्बर" का गुस्सा: दरअसल, राहुल गांधी ने कल दिल्ली चुनाव के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में स्नान पर सवाल उठाए थे. राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें चुनाव के दिन वहां नहीं आना चहिए था. इस पर अनिल विज ने कहा, "मोदी जी के कुंभ स्नान जाने पर काफी लोगों को तकलीफ हुई है कि उनको वहां नहीं जाना चाहिए था. भारत में पूरे साल कोई न कोई चुनाव होता रहता है. इसका मतलब मोदी जी अपना कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं कर सकते?"

राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज की तीखी प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

एग्जिट पोल पर बोले विज: "गब्बर" यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे राहुल से सवाल किया कि, "तुम्हारे चुनाव का निशान हाथ है. क्या तुम चुनाव वाले दिन अपने हाथ को घर रखकर आते हो. इसके साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल को लेकर कहा, " मैंने पहले दिन ही भविष्यवाणी कर दी थी. बीच-बीच में भी करता रहा हूं कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. हरियाणा में कोई नहीं कहा रहा था कि बीजेपी जीतेगी, लेकिन अनिल विज कह रहा था कि भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. जिनको रोना है रोते रहेंगे."

बता दें कि दिल्ली में कल बुधवार को मतदान था. कल ही पीएम मोदी ने महाकुंभ में स्नान किया. इसे लेकर राहुल गांधी ने पीएम पर सवाल खड़े किए थे. राहुल के सवाल पर अनिल विज ने पलटवार किया है. साथ ही दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

ये भी पढ़ें:"पुष्पा" अंदाज़ दिखाने के बाद "गब्बर" का सीज़फायर!, सतीश पूनिया से मिलने के बाद साधी चुप्पी, आशीष तायल पर हो गया एक्शन

अंबाला: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज यानी "गब्बर" अक्सर अपने बयानों और गुस्से को लेकर चर्चा में रहते हैं. बात अगर विपक्ष पर प्रहार की हो तो "गब्बर" कहां मानने वाले हैं. इस बार "गब्बर" का गुस्सा राहुल गांधी पर फूटा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ स्नान को लेकर राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे, इस पर अनिल विज ने कहा कि देश में पूरे साल चुनाव रहता है तो क्या मोदी जी पूरे साल धर्मिक अनुष्ठान नहीं कर सकते?

राहुल के बयान पर फूटा "गब्बर" का गुस्सा: दरअसल, राहुल गांधी ने कल दिल्ली चुनाव के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में स्नान पर सवाल उठाए थे. राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें चुनाव के दिन वहां नहीं आना चहिए था. इस पर अनिल विज ने कहा, "मोदी जी के कुंभ स्नान जाने पर काफी लोगों को तकलीफ हुई है कि उनको वहां नहीं जाना चाहिए था. भारत में पूरे साल कोई न कोई चुनाव होता रहता है. इसका मतलब मोदी जी अपना कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं कर सकते?"

राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज की तीखी प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

एग्जिट पोल पर बोले विज: "गब्बर" यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे राहुल से सवाल किया कि, "तुम्हारे चुनाव का निशान हाथ है. क्या तुम चुनाव वाले दिन अपने हाथ को घर रखकर आते हो. इसके साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल को लेकर कहा, " मैंने पहले दिन ही भविष्यवाणी कर दी थी. बीच-बीच में भी करता रहा हूं कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. हरियाणा में कोई नहीं कहा रहा था कि बीजेपी जीतेगी, लेकिन अनिल विज कह रहा था कि भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. जिनको रोना है रोते रहेंगे."

बता दें कि दिल्ली में कल बुधवार को मतदान था. कल ही पीएम मोदी ने महाकुंभ में स्नान किया. इसे लेकर राहुल गांधी ने पीएम पर सवाल खड़े किए थे. राहुल के सवाल पर अनिल विज ने पलटवार किया है. साथ ही दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

ये भी पढ़ें:"पुष्पा" अंदाज़ दिखाने के बाद "गब्बर" का सीज़फायर!, सतीश पूनिया से मिलने के बाद साधी चुप्पी, आशीष तायल पर हो गया एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.