करनाल: जिले के इंद्री में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि दो बाइक के टक्कर होने से एक बाइक में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया. हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
हादसे में दो की मौत: दरअसल, ये हादसा बुधवार रात करनाल के इंद्री कस्बे में कुरुक्षेत्र रोड पर गांव कैदराबाद के पास घटी. हादसे में बुधनपुर बांगर गांव के 23 साल के रमन और नन्दी गांव के 40 साल के धर्मेंद्र अपने गांव में जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही बाइक के साथ उनकी टक्कर हो गई. टक्कर होने से बाइक में आग लग गई. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
दो बाइक के टक्कर होने की सूचना मिली थी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -विपिन, इंद्री थाना प्रभारी
मृतक के परिजनों को दी गई सूचना: इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, घटना की सूचना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दे दिया है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद भाखड़ा नहर हादसा, पंजाब में मिले दो शव, सभी 12 लोगों के शव बरामद