चंडीगढ़:हरियाणा में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. इस कारण मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, भिवानी, जींद, करनाल, पानीपत, और मेवात शामिल है. इन 14 जिलों में आज और कल गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही शीतलहर चलेगी. कुछ जिलों में घना धुंध छाया रहेगा.
5 फरवरी तक होगी बारिश:मौसम विभाग की मानें तो आज से लेकर 5 फरवरी तक प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. फरवरी महीने के पहले पखवाड़े में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. वहीं, दूसरे पखवाड़े में ठंड के तेवर ढीले पड़ जाएंगे. इस बीच धुंध और शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा हो सकता है.
"फरवरी महीने में 5 से 6 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इनमें केवल 2 पश्चिमी विक्षोभ से हल्की बारिश होने की संभावना है. फरवरी महीने के पहले पखवाड़े में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 3 फरवरी, 11 फरवरी और 15 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे मौसम में बदलाव आएगा. दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. हल्की बारिश की संभावना है."-डॉ. मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक