हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने जताई हरियाणा में बारिश की संभावना, आज 15 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट - HARYANA WEATHER UPDATE

हरियाणा में मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही बारिश की संभावना जताई है.

Haryana weather update
हरियाणा मौसम अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 8:32 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मौसम में हर दिन बढ़ती ठंड के साथ ही बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही बारिश की संभावना भी जताई है. इसके अलावा 15 जिलों में वेदर को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

15 जिलों में येलो अलर्ट जारी:मौसम वैज्ञानिक की मानें तो हरियाणा में घना कोहरा छाने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने 7-8 दिसंबर को 15 जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. 7 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक इसका असर 8 दिसंबर को हरियाणा के कुछ जिलों में देखने को मिलेगी. 8 दिसंबर को कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. ये बारिश ठंड को और भी बढ़ाने का काम करेगी.

रात के तापमान में 2-3 डिग्री की कमी हो सकती है. 7-8 दिसंबर को पंजाब और हरियाणा में धुंध का यलो अलर्ट जारी किया गया है. दो दिन से दिन में चल रही पहाड़ी हवाओं के कारण ठंड बढ़ी है. इससे दिन के तापमान में करीब 1 डिग्री की कमी आई है.फिलहाल हरियाणा में मौसम खुश्क रहने की संभावना है. पहाड़ी क्षेत्रों में रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के हल्के असर से हवा की दिशा में बदलाव होने से बादल छा सकते हैं. इससे रात और दिन के तापमान में कमी के आसार बन रहे हैं. -मौसम वैज्ञानिक

एक्यूआई में आया सुधार:हरियाणा में बढ़ते ठंड के बीच प्रदूषण का स्तर काफी हद तक सुधरा है. यहां तकरीबन हर जिले में एक्यूआई 200 से नीचे हैं. बात अगर गुरुवार सुबह की करें तो गुरुग्राम में 123, भिवानी में 111, फरीदाबाद में 93, करनाल में 56, मानेसर में 85, पलवल में 50, पानीपत में 119, सिरसा में 110 एक्यूआई दर्ज किया गया. इस बीच मौसम में बदलाव को लेकर चिकित्सकों बच्चे-बुजुर्ग और बीमार लोगों को अपना खास ख्याल रखने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा और चंडीगढ़ में कोहरे की सफेद चादर ने किया परेशान, ठिठुरन के साथ प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

ये भी पढ़ें:हरियाणा वालों सावधान! जल्द हड्डियों को कंपाने वाली ठंड देगी दस्तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details