अंबाला/जींद/भिवानी: मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच हरियाणा के कुछ जिलों में आज बारिश हुई. आज की बारिश से रबी की फसल को फायदा पहुंच सकता है वहीं कोहरे से भी निजात मिल सकती है.
जींद में बारिश: जींद में आज मौसम का बदला मिजाज देखने को मिली. इस साल की पहली बारिश जिले में आज हुई. बारिश के साथ 20 किमी प्रति घंटा की गति से हवा भी चल रही थी. मौसम विभाग के अनुसार कल भी बारिश होने के आसार हैं. जींद, उचाना और नरवाना में सामान्य बारिश दर्ज की गयी. बारिश होने से कोहरे से निजात मिलेगी. किसानों का कहना है कि यह बारिश फसलों के लिए वरदान साबित होगी. क्योंकि बारिश की बूंदों से जहां फसलों में बीमारी खत्म हो जाएगी वहीं फसल अच्छी ग्रोथ करेगी. पिछले कुछ दिनों से जींद में देर शाम को ही धुंध छाने लगती है और रात के अलावा सुबह 9 से 10 बजे तक धुंध छाई रहती थी.
भिवानी में मौसम बदला:भिवानी में बुधवार को हल्की बारिश से मौसम भी काफी बदला हुआ नजर आया. बारिश से एक तरफ जहां लोगों को ठंड से राहत मिली तो वहीं इस बारिश के चलते किसानों को भी काफी लाभ होगा. क्योंकि उनकी फसल बिना बारिश के कमजोर हो रही थी. लेकिन बारिश के कारण सेक्टर -13 में जलजमाव की भी समस्या देखने को मिली. स्थानीय लोगों ने बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है.