चंडीगढ़/भिवानी:हरियाणा में हर दिन ठंड में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर ने ठंड को और भी बढ़ा दिया है. इस बीच प्रदेश के हिसार जिले में सबसे अधिक ठंड दर्ज की जा रही है. यहां गुरुवार को सबसे कम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सिरसा में सबसे अधिक तापमान रहा. यहां 12.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
17 जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट:आईएमडी चंडीगढ़ ने प्रदेश के 17 जिलों में शुक्रवार को शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के अंबाला, हिसार, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, भिवानी में कोल्ड वेव का असर अधिक देखने को मिलेगा. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में कोल्डवेव को लेकर अलर्ट जारी रहेगा.
दिन और रात में पड़ रही अधिक ठंड:मौसम वैज्ञानिक डॉ देवीलाल ने बताया कि अभी दिन के तापमान में कम और रात के तापमान में अधिक गिरावट दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि दिन में धूप निकलने की वजह से तापमान में थोड़ी गर्मी रहेगी. सुबह और रात में ठंड महसूस की जा सकती है. इसका कारण पहाड़ों पर हुई बर्फवारी है. रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ चुका है. आने वाले समय में इसके और नीचे जाने की संभावना है. ऐसे में आने वाले समय में ठंड और भी बढ़ेगा.