ETV Bharat / state

यमुनानगर में अवैध असलहे के साथ कॉलेज का छात्र गिरफ्तार, दूसरा फरार - YAMUNA NAGAR CEILING PLAN CHECKING

यमुनानगर में सिलिंग प्लान के तहत पुलिस की नाकबंदी को देख, फरार हुए कार सवार को अवैध असलहे समेत गिरफ्तार किया है.

Yamuna nagar Ceiling Plan Checking
Yamuna nagar Ceiling Plan Checking (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2025, 9:59 AM IST

Updated : Jan 13, 2025, 11:51 AM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में सीलिंग प्लान में चेकिंग के दौरान यमुनानगर पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, सीलिंग प्लान के तहत यमुनानगर पुलिस पूरे शहर में अलग-अलग जगह नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक कार में दो युवक सवार थे.

एक गिरफ्तार, दूसरा फरार: युवकों ने पुलिस की नाकाबंदी देख कार को भगा लिया. हालांकि पुलिस टीम ने कार का पीछा किया और संतपुरा गुरुद्वारा के पास पहुंचते ही पुलिस ने कार के टायर पर फायर कर दिया. इस दौरान पुलिस ने कार सवार एक युवक को पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से लोडेड एक अवैध असलहा बरामद हुआ है. वहीं, कार सवार दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस की टीम उसे भी जल्द ही गिरफ्तार करेगी.

कॉलेज का छात्र गिरफ्तार: इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत यमुनानगर पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक का नाम अभिमन्यु है और यह कॉलेज का छात्र है. युवक जगाधरी के गांव जय धरी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि युवक का एक और साथी भी था. फरार युवक के पास भी एक बैग था, पुलिस को शक है कि कहीं उसके पास भी संदिग्ध सामान न हो. जल्द ही उस तक भी पहुंचा जाएगा. उन्होंने कहा कि इन युवकों के बारे में गहनता से जांच की जाएगी. असला कहां से लेकर आए, इसकी भी जांच की जाएगी.

Yamuna nagar Ceiling Plan Checking (Etv Bharat)

सीलिंग प्लान के तहत मुख्य जगहों पर नाकाबंदी: बता दें कि अपराध को कम करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस समय-समय पर सीलिंग प्लान के तहत शहर की मुख्य जगहों पर नाकाबंदी कर विशेष चेकिंग अभियान चलाती है. ताकि वारदात करने वालों को पकड़ा जा सके. फिलहाल यमुनानगर पुलिस ने सीलिंग प्लान में अवैध असलहे के साथ इस युवक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, जबकि दूसरे आरोपी को भी जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड से मांगी लिफ्ट, फिर रखा गर्दन पर चाकू, हरियाणा में बाइक लेकर फरार हुए बदमाश

ये भी पढ़ें: हरियाणा के फरीदाबाद में महिलाओं को अब सुरक्षा की होगी नो टेंशन, पुलिस ले रही फीडबैक, होगा रैपिड एक्शन

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में सीलिंग प्लान में चेकिंग के दौरान यमुनानगर पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, सीलिंग प्लान के तहत यमुनानगर पुलिस पूरे शहर में अलग-अलग जगह नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक कार में दो युवक सवार थे.

एक गिरफ्तार, दूसरा फरार: युवकों ने पुलिस की नाकाबंदी देख कार को भगा लिया. हालांकि पुलिस टीम ने कार का पीछा किया और संतपुरा गुरुद्वारा के पास पहुंचते ही पुलिस ने कार के टायर पर फायर कर दिया. इस दौरान पुलिस ने कार सवार एक युवक को पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से लोडेड एक अवैध असलहा बरामद हुआ है. वहीं, कार सवार दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस की टीम उसे भी जल्द ही गिरफ्तार करेगी.

कॉलेज का छात्र गिरफ्तार: इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत यमुनानगर पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक का नाम अभिमन्यु है और यह कॉलेज का छात्र है. युवक जगाधरी के गांव जय धरी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि युवक का एक और साथी भी था. फरार युवक के पास भी एक बैग था, पुलिस को शक है कि कहीं उसके पास भी संदिग्ध सामान न हो. जल्द ही उस तक भी पहुंचा जाएगा. उन्होंने कहा कि इन युवकों के बारे में गहनता से जांच की जाएगी. असला कहां से लेकर आए, इसकी भी जांच की जाएगी.

Yamuna nagar Ceiling Plan Checking (Etv Bharat)

सीलिंग प्लान के तहत मुख्य जगहों पर नाकाबंदी: बता दें कि अपराध को कम करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस समय-समय पर सीलिंग प्लान के तहत शहर की मुख्य जगहों पर नाकाबंदी कर विशेष चेकिंग अभियान चलाती है. ताकि वारदात करने वालों को पकड़ा जा सके. फिलहाल यमुनानगर पुलिस ने सीलिंग प्लान में अवैध असलहे के साथ इस युवक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, जबकि दूसरे आरोपी को भी जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड से मांगी लिफ्ट, फिर रखा गर्दन पर चाकू, हरियाणा में बाइक लेकर फरार हुए बदमाश

ये भी पढ़ें: हरियाणा के फरीदाबाद में महिलाओं को अब सुरक्षा की होगी नो टेंशन, पुलिस ले रही फीडबैक, होगा रैपिड एक्शन

Last Updated : Jan 13, 2025, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.